-->

Breaking News

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच Ball By Ball

MoM शिखर धवन बने मैन ऑफ द मैच
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. धवन ने 199 मिनट क्रीज पर बिताए और 146 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Match Over दक्षिण अफ्रीकाः 40.2 over, 177/10, पार्नेल-15, जडेजा 8.2-0-37-1
और 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने इमरान ताहिर को एलबीडब्ल्यू आउट करके ये मैच 130 रनों से जीत लिया है. वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत भी है. भारत के 307 रनों के जवाब में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 177 रनों पर सिमट गई. भारत अपने पूल में टॉप पर बनी हुई है. वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की पहली जीत है.

10th Wicket जडेजा ने झटका आखिरी विकेट
और 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने इमरान ताहिर को एलबीडब्ल्यू आउट करके ये मैच 130 रनों से जीत लिया है. वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत भी है.

40th over दक्षिण अफ्रीकाः 175/9, पार्नेल-16, ताहिर-8, अश्विन 10-0-41-3
आर अश्विन एक छोर से गेंदबाजी की कमान संभाली हुई है. इस ओवर में ताहिर ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा और पार्नेल ने एक सिंगल लिया. इस ओवर से पांच रन.
Ads by ZINC

39th over दक्षिण अफ्रीकाः 170/9, पार्नेल-15, ताहिर-4, शमी 8-1-30-2
मोहम्मद शमी के इस ओवर में पार्नेल ने पहली गेंद पर तीन रन लिए और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद डॉट और चौथी गेंद पर 1 रन. आखिरी की दो गेंद डॉट. इस ओवर से आठ रन जुड़े दक्षिण अफ्रीका के खाते में.

38th over दक्षिण अफ्रीकाः 162/9, पार्नेल-10, ताहिर-1, अश्विन 9-0-36-3
आर अश्विन ने की गेंद पर 5 गेंद पर 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए मोर्केल. जीत से बस एक विकेट दूर है टीम इंडिया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में इमरान ताहिर क्रीज पर आ गए हैं. अश्विन के इस ओवर में एक रन गया और एक विकेट भी. जीत से महज एक विकेट दूर खड़ी है टीम इंडिया.

9th Wicket अश्विन का तीसरा विकेट, मोर्केल आउट
आर अश्विन ने की गेंद पर 5 गेंद पर 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए मोर्केल. जीत से बस एक विकेट दूर है टीम इंडिया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में इमरान ताहिर क्रीज पर आ गए हैं.

37th over दक्षिण अफ्रीकाः 161/8, पार्नेल-10, मोर्केल-2, शमी 7-1-22-2
मोहम्मद शमी ने फिर गेंदबाजी की कमान संभाली और 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टेन को आउट किया, कट करने की कोशिश में स्टेन ने कवर प्वॉइंट पर खड़े रैना को कैच थमा दिया. 1 रन बनाकर स्टेन हुए आउट. इस ओवर से आए 4 रन.

8th Wicket शमी ने स्टेन को किया आउट
मोहम्मद शमी ने फिर गेंदबाजी की कमान संभाली और 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टेन को आउट किया, कट करने की कोशिश में स्टेन ने कवर प्वॉइंट पर खड़े रैना को कैच थमा दिया.

36th over दक्षिण अफ्रीकाः 157/7, पार्नेल-8, स्टेन-1, अश्विन 8-0-35-2
आर अश्विन के इस ओवर में एक रन. और दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच चुका है.

35th over दक्षिण अफ्रीकाः 156/7, पार्नेल-7, स्टेन-1, रैना 1-0-3-0
सुरेश रैना को धोनी ने गेंद थमाई है. पहली गेंद पर पार्नेल ने एक रन लेकर स्टेन को स्ट्राइक दी. ओवर की चौथी गेंद पर स्टेन ने एक रन लेकर खाता खोला.. पार्नेल ने एक रन लेकर स्टेन को फिर स्ट्राइक दी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से 3 रन.

34th over दक्षिण अफ्रीकाः 153/7, पार्नेल-5, स्टेन-0, अश्विन 7-0-34-2
आर अश्विन के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मिलर रनआउट हो गए. दो रन के चक्कर में डेविड मिलर हुए आउट. अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और रिप्ले में आउट नजर आए मिलर. 23 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए मिलर. फिलैंडर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं और आर अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद पर LBW की अपील, अंपायर ने दिया आउट. रेफरल लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी दिया आउट.

7th Wicket फिलैंडर लौटे पवेलियन
आर अश्विन के ओवर की आखिरी गेंद पर LBW की अपील, अंपायर ने दिया आउट. रेफरल लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी दिया आउट.

6th Wicket मिलर रनआउट
आर अश्विन के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मिलर रनआउट हो गए. दो रन के चक्कर में डेविड मिलर हुए आउट. अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और रिप्ले में आउट नजर आए मिलर. 23 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए मिलर. फिलैंडर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

33rd over दक्षिण अफ्रीकाः 151/5, मिलर-21, पार्नेल-4, शमी 6-1-18-1
गेंदबाजी में परिवर्तन मोहम्मद शमी को वापस गेंदबाजी अटैक पर लाया गया. पार्नेल पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर 2 रन और रनआउट की अपील भी. फैसला गया तीसरे अंपायर के हाथ में... रिप्ले में साफ पार्नेल क्रीज के अंदर सेफ और भारत को एक और विकेट नहीं मिल सका... ओवर की बाकी गेंदों पर पार्नेल महज एक रन ले सके. ओवर से दक्षिण अफ्रीका को 3 रन. रिक्वायर्ड रनरेट 9.23 हो चुका है.

32nd over दक्षिण अफ्रीकाः 148/5, मिलर-21, पार्नेल-1, अश्विन 6-0-32-1
अश्निन ने पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. आर अश्विन के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर डुमिनी ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, मिसटाइमिंग और गेंद गई स्लिप में खड़े रैना के हाथों में. 15 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए डुमिनी. बल्लेबाजी के लिए वायने पार्नेल आ गए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने खाता खोला और अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास ही रखी.

5th Wicket डुमिनी को अश्विन ने किया आउट
आर अश्विन के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर डुमिनी ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, मिसटाइमिंग और गेंद गई स्लिप में खड़े रैना के हाथों में. 15 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए डुमिनी.

31st over दक्षिण अफ्रीकाः 147/4, मिलर-21, डुमिनी-6, मोहित 7-0-31-2
मोहित शर्मा अपना 7वां ओवर फेंक रहे हैं, पहली दो गेंद पर सिंगल देने के बाद दो गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ इस ओवर में पांच रन.

30th over दक्षिण अफ्रीकाः 142/4, मिलर-20, डुमिनी-2, अश्विन 5-0-31-0
आर अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. मिलर ने ओवर की पहली ही गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. इसके बाद सिंगल्स के जरिए मिलर और डुमिनी ने चार रन और बटोरे. इस ओवर से 8 रन दक्षिण अफ्रीका के खाते में.

29th over दक्षिण अफ्रीकाः 134/4, मिलर-14, डुमिनी-0, मोहित 6-0-26-2
मोहित शर्मा की गेंदबाजी में वापसी और दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में मोहित ने झटका बड़ा विकेट. प्लेसिस फ्लैट बैट से मिड ऑफ पर शॉट खेल बैठे और शिखर धवन ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. 71 गेंद पर 5 चौके के साथ 55 रन बनाकर आउट हुए प्लेसिस. मोहित के खाते में दूसरा विकेट. मिलर का साथ देने क्रीज पर पहुंचे जेपी डुमिनी. ओवर की पांचवीं गेंद अगर वाइड ना होती तो शमी के बाद मोहित भी मेडन विकेट ओवर फेंकते. लेकिन एक्स्ट्रा के जरिए इस ओवर में बना एक रन.

4th Wicket प्लेसिस को मोहित ने किया आउट
मोहित शर्मा की गेंदबाजी में वापसी और दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में मोहित ने झटका बड़ा विकेट. प्लेसिस फ्लैट बैट से मिड ऑफ पर शॉट खेल बैठे और शिखर धवन ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. 71 गेंद पर 5 चौके के साथ 55 रन बनाकर आउट हुए प्लेसिस. मोहित के खाते में दूसरा विकेट.

28th over दक्षिण अफ्रीकाः 133/3, प्लेसिस-55, मिलर-14, अश्विन 4-0-23-0

27th over दक्षिण अफ्रीकाः 131/3, प्लेसिस-54, मिलर-13, जडेजा 8-0-35-0

26th over दक्षिण अफ्रीकाः 121/3, प्लेसिस-50, मिलर-7, अश्विन 3-0-21-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर में प्लेसिस ने पचासा पूरा किया. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ प्लेसिस ने पचासा जड़ा.

25th over दक्षिण अफ्रीकाः 115/3, प्लेसिस-48, मिलर-3, जडेजा 7-0-25-0
जडेजा एक छोर से रनों पर लगाम लगाए हुए हैं, इस ओवर में जडेजा ने कंजूसी से रन देते हुए महज दो रन दिए. भारत फिलहाल मैच में फ्रंट फुट पर नजर आ रहा है.

24th over दक्षिण अफ्रीकाः 113/3, प्लेसिस-47, मिलर-2, आर अश्विन 2-0-15-0
आर अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखने आ गए हैं. सिंगल्स के जरिए मिलर और प्लेसिस ने इस ओवर में 5 रन बटोरे. मिलर के बल्ले से 2 और प्लेसिस के बल्ले से 3 रन निकले.

23rd over दक्षिण अफ्रीकाः 108/3, प्लेसिस-44, मिलर-0, जडेजा 6-0-23-0
पहली चार गेंदों पर जडेजा ने रन लेने का कोई मौका नहीं दिया. पांचवीं गेंद पर दो रन के चक्कर में कप्तान डीविलियर्स हुए रन आउट. एक रन जुड़ा दक्षिण अफ्रीका के खाते में लेकिन भारत को मिला बड़ा विकेट. थर्ड अंपायर के पास गया फैसला और ये OUT... धोनी को वो विकेट मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी. साथ देने पहुंचे मिलर और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

3rd Wicket डीविलियर्स आउट
रविंद्र जडेजा का ओवर और पांचवीं गेंद पर दो रन के चक्कर में कप्तान डीविलियर्स हुए रन आउट. एक रन जुड़ा दक्षिण अफ्रीका के खाते में लेकिन भारत को मिला बड़ा विकेट. थर्ड अंपायर के पास गया फैसला और ये OUT... धोनी को वो विकेट मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी. डीविलियर्स 38 गेंद पर 30 रन बनाकर हुए आउट.

22nd over दक्षिण अफ्रीकाः 107/2, प्लेसिस-44, डीविलियर्स-29, आर अश्विन 1-0-10-0
गेंदबाजी में बदलाव, धोनी ने अपना ब्रह्मास्त्र निकालते हुए आर अश्विन को गेंद थमा दी है. पहली ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर प्लेसिस ने दो रन लिए. दूसरी गेंद पर तालमेल में थोड़ी कमी और आखिरकार प्लेसिस को डीविलियर्स ने वापस क्रीज में पहुंचाया. एक और डॉट गेंद. ओवर की चौथी गेंद और प्लेसिस ने जड़ दिया चौका. डॉट के बाद आखिरी गेंद पर भी चौका. अश्विन निराश नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 100 रन पूरे किए.

21st over दक्षिण अफ्रीकाः 97/2, प्लेसिस-34, डीविलियर्स-29, उमेश यादव 6-0-34-0
उमेश यादव के इस ओवर में सिंगल्स और डबल के जरिए दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में पांच रन जोड़े.

20th over दक्षिण अफ्रीकाः 92/2, प्लेसिस-32, डीविलियर्स-26, रविंद्र जडेजा 5-0-22-0
रविंद्र जडेजा पांचवां ओवर फेंक रहे हैं, पहली पांच गेंदों पर 4 सिंगल्स के साथ चार रन और आखिरी गेंद स्वीप शॉट के जरिए डीविलियर्स ने सीमारेखा के पार पहुंचाया. इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो चुकी है. धोनी के चेहरे पर शिकन नजर आने लगी है.

19th over दक्षिण अफ्रीकाः 84/2, प्लेसिस-30, डीविलियर्स-20, उमेश यादव 5-0-29-0
एक चौके और एक सिंगल के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में बटोरे 5 रन. ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेसिस के बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद धोनी के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंची. दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

18th over दक्षिण अफ्रीकाः 79/2, प्लेसिस-26, डीविलियर्स-19, रविंद्र जडेजा 4-0-14-0
सिंगल्स और डबल के साथ इस ओवर में जडेजा ने खर्चे पांच रन.

17th over दक्षिण अफ्रीकाः 74/2, प्लेसिस-23, डीविलियर्स-17, उमेश यादव 4-0-24-0
गेंदबाजी में चेंज, उमेश यादव को धोनी ने फिर से गेंद थमाई. इस ओवर में दो चौके एक सिंगल एक डबल के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन बटोरे.

16th over दक्षिण अफ्रीकाः 63/2, प्लेसिस-15, डीविलियर्स-14, रविंद्र जडेजा 3-0-9-0
जडेजा दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से दो सिंगल के साथ दक्षिण अफ्रीका के खाते में दो रन ही जुड़े. रिक्वायर्ड रनरेट 7.20 हो चुका है. इस ओवर के खत्म होने के साथ ड्रिंक्स मैदान पर आ गई हैं.

15th over दक्षिण अफ्रीकाः 61/2, प्लेसिस-14, डीविलियर्स-13, मोहित शर्मा 5-0-25-1
मोहित अपना पांचवां ओवर फेंकने आ गए हैं. डॉट के बाद प्लेसिस ने एक सिंगल लिया और डीविलियर्स को स्ट्राइक दी. तीसरी गेंद डॉट और चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. हर डॉट बॉल के साथ दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ रहा है. रिक्वायर्ड रनरेट भी 7 के पार पहुंच चुका है. लंबे समय बाद दक्षिण अफ्रीका के खाते में एक चौका आया. डीविलियर्स ने अगली गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर एक और चौका जड़ा.

14th over दक्षिण अफ्रीकाः 52/2, प्लेसिस-13, डीविलियर्स-5, रविंद्र जडेजा 2-0-7-0
जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली दो गेंद डॉट फिर दो गेंद पर सिंगल्स. एक डॉट के बाद एक सिंगल. प्लेसिस ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपने पास रखी स्ट्राइक.

13th over दक्षिण अफ्रीकाः 49/2, प्लेसिस-11, डीविलियर्स-4, मोहित शर्मा 4-0-16-1
मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए अपना चौथा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली दो गेंद डॉट और तीसरी गेंद पर डीविलियर्स ने एक रन लिया. रिक्वायर्ड रनरेट 7 के करीब पहुंचता हुए. भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं. चौथी गेंद पर प्लेसिस ने एक रन लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव और सीधा फील्डर के पास. एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से महज 2 रन.

12th over दक्षिण अफ्रीकाः 47/2, प्लेसिस-10, डीविलियर्स-3, रविंद्र जडेजा 1-0-4-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव धोनी ने सर रविंद्र जडेजा को गेंद थमा दी है. पूरी दुनिया को पता है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं. इस ओवर से सिंगल्स के जरिए दोनों बल्लेबाजों ने चार रन बटोरे.

11th over दक्षिण अफ्रीकाः 43/2, प्लेसिस-8, डीविलियर्स-1, मोहित शर्मा 3-0-14-1
पहली गेंद वाइड और दूसरी गेंद पर प्लेसिस ने एक रन लेकर अमला को मौका दिया. मोहित शर्मा के ओवर की दूसरी लीगल डिलीवरी पर अमला ने पुल शॉट खेला लॉन्ग लेग बाउंड्री पर शमी ने बढ़िया कैच लपका और ये OUT... दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका. 28 गेंद पर 2 चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए अमला. कप्तान एबी डीविलियर्स क्रीज पर प्लेसिस का साथ देने पहुंचे. प्लेसिस ने रन लेकर कप्तान को बल्लेबाजी का मौका दिया. डीविलियर्स ने एक रन लेकर खाता खोला. ओवर से पांच रन आए और एक विकेट गया.

2nd Wicket हाशिम अमला आउट
मोहित शर्मा के ओवर की दूसरी लीगल डिलीवरी पर अमला ने पुल शॉट खेला लॉन्ग लेग बाउंड्री पर शमी ने बढ़िया कैच लपका और ये OUT... दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका. 28 गेंद पर 2 चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए अमला. कप्तान एबी डीविलियर्स क्रीज पर प्लेसिस का साथ देने पहुंचे.

10th over दक्षिण अफ्रीकाः 38/1, अमला-22, प्लेसिस-5, शमी 5-1-15-1
मोहम्मद शमी अपना लगातार पांचवां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर एक रन दो गेंद डॉट एक वाइड, चौके और डबल से दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में बटोरे 8 रन.

9th over दक्षिण अफ्रीकाः 30/1, अमला-16, प्लेसिस-4, मोहित 2-0-9-0
मोहित शर्मा दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद अमला को और डॉट. अगली गेंद पर अमला ने दो रन लिए. तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद भी डॉट. मोहित विकेट टू विकेट गेंद फेंकने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरी गेंद पर फुल ड्रामा. अमला ने प्वॉइंट पर शॉट खेला रहाणे की शानदार फील्डिंग, अमला क्रीज से आगे निकल चुके थे. थ्रो गया रैना के पास और वो विकेट के पास जाकर भी गिल्ली उड़ाने से चूक गए. अमला आउट हो सकते थे लेकिन हुआ कुछ नहीं.

8th over दक्षिण अफ्रीकाः 28/1, अमला-14, प्लेसिस-4, शमी 4-1-7-1
मोहम्मद शमी एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. प्लेसिस ने ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया. शमी की अगली गेंद पर अमला कोई रन नहीं बना सके. एक और डॉट गेंद रहाणे के थोड़ा सा पास जाकर गिरी गेंद, कैच हो सकते थे अमला. अमला पर शमी का हमला जारी है. अगली गेंद पर एक रन. ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेसिस पूरी तरह बीट हुए. शमी का एक और अच्छा ओवर. 2 रन इस ओवर से.

7th over दक्षिण अफ्रीकाः 26/1, अमला-13, प्लेसिस-3, शमी 3-1-5-1
धोनी ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया. मोहित शर्मा को उमेश यादव की जगह अटैक पर लाया गया. पहली तीन गेंद डॉट के बाद चौथी गेंद पर प्लेसिस ने एक रन लिया. अगली गेंद पर अमला ने दो रन और जोड़े. मोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका... शानदार गेंद अंदर की ओर आती गेंद पर अमला ने बल्ला अड़ाया और बाहरी किनारा लेकर गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर. मोहित थोड़ा निराश दिखे, विकेट लेने लायक बॉल पर चौका पड़ गया...

6th over दक्षिण अफ्रीकाः 19/1, अमला-7, प्लेसिस-2, शमी 3-1-5-1
मोहम्मद शमी ने अपने पिछले ओवर में एक विकेट के साथ मेडन ओवर फेंका था. इस ओवर में उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. पहली ही गेंद पर अमला ने एक रन लिया. प्लेसिस फिलहाल गेंद पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ओवर की चौथी गेंद पर प्लेसिस ने एक रन लिया और इस ओवर से दक्षिण अफ्रीका के खाते में जुड़े दो रन.

5th over दक्षिण अफ्रीकाः 17/1, अमला-6, प्लेसिस-1, यादव 3-0-13-0
उमेश यादव दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर अमला ने तीन रन लेकर प्लेसिस को दिया मौका. दो गेंद डॉट खेलने के बाद आखिरकार प्लेसिस ने खाता खोला. एक रन लेकर उन्होंने स्ट्राइक अमला को दी. पांचवीं गेंद पर अमला ने भी एक रन लिया. आखिरी गेंद डॉट. अगला ओवर खेलेंगे अमला.

4th over दक्षिण अफ्रीकाः 12/1, अमला-2, प्लेसिस-0, शमी 2-1-3-1
शमी की पहली दो गेंद पर डिकॉक कोई रन नहीं बना सके. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की शानदार गेंदबाजी फुलर डिलीवरी पर मिडऑफ पर डिकॉक ने खेला शॉट और विराट कोहली ने लपका कैच. OUT भारत को मिला पहला विकेट. 15 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए डिकॉक. क्रीज पर अमला का साथ देने पहुंचे डु प्लेसिसि. प्लेसिस को रन बनाने का शमी ने कोई मौका नहीं दिया. शमी का शानदार ओवर मेडन के साथ एक विकेट भी भारत के खाते में.

1st Wicket डिकॉक को शमी ने किया आउट
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की शानदार गेंदबाजी फुलर डिलीवरी पर मिडऑफ पर डिकॉक ने खेला शॉट और विराट कोहली ने लपका कैच. OUT भारत को मिला पहला विकेट. क्रीज पर अमला का साथ देने पहुंचे डु प्लेसिसि.

3rd over दक्षिण अफ्रीकाः 12/0, अमला-2, डिकॉक-7, यादव 2-0-8-0
पहले ओवर में 6 रन खर्चने के बाद उमेश यादव अपना दूसरा ओवर फेंकने आ चुके हैं. पहली तीन गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया. इस ओवर से एक सिंगल लेग बाइ और डबल के जरिए दक्षिण अफ्रीका ने तीन रन बटोरे.

2nd Over द. अफ्रीका: 9/0, आमला-2, डीकॉक-5, मो. शमी-1-0-3-0
दूसरा ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद शमी आए. उनके इस ओवर में कुल तीन रन बने. शमी ने भी एक रन वाइड का दिया.

1st Over द. अफ्रीका: 6/0, आमला-1, डीकॉक-4, उमेश यादव-1-0-6-0
भारत के 308 रनों के लक्ष्य का जवाब देने के लिए दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं. भारत की ओर से पहला ओवर फेंकने आ गए हैं उमेश यादव. पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अमला ने अपना और टीम का खाता खोला. डिकॉक ने अपनी पारी की पहली ही गेंद को पहुंचाया सीमा के पार. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला चौका. अगली गेंद वाइड और फिर यादव की अच्छी गेंदबाजी. पहले ओवर से द. अफ्रीका के खाते में जुड़े 5 रन.

SA Batting बल्लेबाजी करने उतरी दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम

50th over भारतः 307/7, आर अश्विन-5, मोहम्मद शमी-4, स्टेन 10-1-55-1
आखिरी ओवर फेंकने आए डेल स्टेन. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने लिया एक रन और चौथी गेंद पर शमी ने जड़ा चौका. स्टेन ने महज 5 रन दिए. एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद डेथ ओवरों में टीम इंडिया लड़खड़ाई. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में बनाए 307 रन. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बनाने होंगे 308 रन.

49th over भारतः 302/7, आर अश्विन-4, मोहम्मद शमी, मोर्कल 10-0-59-2
49वां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर अश्विन ने एक रन लेकर खाता खोला. दूसरी गेंद पर भी एक रन. चौथी गेंद पर 3 रन लेकर अश्विन ने धोनी को दिया मौका. मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे धोनी. ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए धोनी. 11 गेंद पर 3 चौकों की मदद से धोनी ने बनाए 18 रन. बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. भारत का स्कोर 302 पर 7 विकेट.

7th Wicket एम एस धोनी आउट
मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे धोनी. ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए धोनी. 11 गेंद पर 3 चौकों की मदद से धोनी ने बनाए 18 रन. बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए.

48th over भारतः 297/6, धोनी-17, आर अश्विन-0, पार्नेल 9-0-85-1
पार्नेल ओवर फेंकने आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद और भारत को लगा छठा झटका, एबी डीविलियर्स के डायरेक्ट थ्रो पर रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर हुए रन आउट. भारत को 284 रनों पर लगा छठा झटका. धोनी का साथ देने पहुंचे आर अश्विन. पार्नेल की तीन गेंदों पर चौकों की हैट्रिक. कैप्टन कूल ने जड़े तीन शानदार चौके. एक रन आया वाइड से. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर में एक विकेट गया तो भारत के खाते में 13 रन भी जुड़े. थैंक्स टू कैप्टन कूल...

6th Wicket रविंद्र जडेजा आउट
भारत को लगा छठा झटका, एबी डीविलियर्स के डायरेक्ट थ्रो पर रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर हुए रन आउट. भारत को 284 रनों पर लगा छठा झटका.

47th over भारतः 284/5, धोनी-5, रविंद्र जडेजा-2, ताहिर 10-0-48-1
दक्षिण अफ्रीकी पारी का 47वां ओवर फेंकने इमरान ताहिर आए. ओवर में सिंगल्स और डबल के जरिए भारत ने 6 रन बटोरे. स्कोर 284 पहुंचा.

46th over भारतः 278/5, धोनी-1, रविंद्र जडेजा-0, स्टेन 9-1-50-1
डेथ ओवरों में एकबार फिर टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है. डीविलियर्स ने स्टेन को थमाई गेंद. पहली गेंद पर धोनी ने एक रन लिया. इसके बाद तीन गेंदों पर रहाणे कोई रन नहीं ले सके. ओवर की पांचवीं गेंद और रहाणे ने जड़ा शानदार छक्का. स्टेन के ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे एलबीडब्ल्यू आउट. 59 गेंद पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से रहाणे ने बनाए 79 रन. भारत ने 278 रनों पर गंवाया 5वां विकेट.

5th Wicket अजिंक्य रहाणे आउट
स्टेन के ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे एलबीडब्ल्यू आउट. 59 गेंद पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से रहाणे ने बनाए 79 रन. भारत ने 278 रनों पर गंवाया 5वां विकेट.

45th over भारतः 271/4, अजिंक्य रहाणे-73, धोनी-0, मोर्कल 9-0-54-1
मोर्कल के इस ओवर में पांच रन बने और एक विकेट गया. पांचवीं गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में सुरेश रैना आउट. 5 गेंद पर 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन. रहाणे का साथ देने क्रीज पर पहुंचे कैप्टन कूल एम एस धोनी.

4th Wicket सुरेश रैना आउट
मोर्कल के ओवर में पांचवीं गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में सुरेश रैना आउट. 5 गेंद पर 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

44th over भारतः 266/3, अजिंक्य रहाणे-70, सुरेश रैना-4, पार्नेल 8-0-72-1
पार्नेल का ओवर और पहली ही गेंद पर रहाणे ने लिए दो रन. अगली गेंद वाइड फिर एक नो बॉल भारत के खाते में रन जुड़ते ही जा रहे हैं. फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके रहाणे. ओवर की दूसरी गेंद पर महज एक रन. तीसरी गेंद डॉट. धवन स्ट्राइक पर हैं. शिखर धवन 44वें ओवर की चौथी गेंद पर OUT... पार्नेल की गेंद पर लॉन्ग लेग पर अमला ने लिया कैच. धवन 146 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए 137 रन. रहाणे के साथ देने पहुंचे सुरेश रैना. रहाणे ने एक रन लेकर रैना को मौका दिया और रैना ने मौका मिलते ही जड़ दिया चौका... बैकवर्ड प्वॉइंट पर चौका जड़कर रैना ने खोला खाता.

3rd Wicket शिखर धवन आउट
शिखर धवन 44वें ओवर की चौथी गेंद पर OUT... पार्नेल की गेंद पर लॉन्ग लेग पर अमला ने लिया कैच. रहाणे के साथ देने पहुंचे सुरेश रैना.

43rd over भारतः 254/2, शिखर धवन-137, अजिंक्य रहाणे-64, ताहिर 9-0-42-1
इमरान ताहिर को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर धवन ने लिया एक रन. अगली गेंद पर रहाणे ने जड़ा एक और छक्का. दो गेंद डॉट फिर ताहिर ने फेंकी एक वाइड गेंद. आखिरी गेंद पर सिंगल.

42nd over भारतः 245/2, शिखर धवन-136, अजिंक्य रहाणे-57, पार्नेल 7-0-60-0
पार्नेल की पहली दो गेंद पर रहाणे ने कोई रन नहीं लिया. तीसरी गेंद पर पारी का तीसरा और रहाणे के बल्ले से निकला पहला छक्का. शॉर्ट गेंद और डीप मिडविकेट रहाणे ने जड़ा छक्का. आखिरी तीन गेंदों पर 2 सिंगल्स.

41st over भारतः 237/2, शिखर धवन-135, अजिंक्य रहाणे-50, मोर्कल 8-0-49-0
मोर्कल के ओवर की पहली गेंद पर 2 रन. और अगली गेंद पर पारी का दूसरा छक्का. ये भी निकला धवन के बल्ले से. बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर गई गेंद. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. छक्के के बाद मोर्कल की अच्छी वापसी. लगातार दो गेंद पर किया धवन को बीट. अगली गेंद पर एक रन लेकर दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी. 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर रहाणे ने वनडे क्रिकेट में 9वां पचासा जड़ा. रहाणे ने 40 गेंद पर 7 चौकों की मदद से जड़ा पचासा. दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Rahane 50 रहाणे ने जड़ा पचासा
मोर्कल के आठवें और पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर रहाणे ने वनडे क्रिकेट में 9वां पचासा जड़ा. रहाणे ने 40 गेंद पर 7 चौकों की मदद से जड़ा पचासा. दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

40th over भारतः 227/2, शिखर धवन-126, अजिंक्य रहाणे-49, स्टेन 8-1-43-0
स्टेन की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. और दूसरी गेंद पर धवन ने जड़ा इस मैच का पहला छक्का. स्टेन की शक्ल पर टेंशन साफ नजर आ रही है लेकिन धवन इससे बेपरवाह अगली ही गेंद पर जड़ा एक और चौका. और इसके साथ ही धवन ने वनडे में अपना बेस्ट स्कोर भी क्रॉस कर लिया. अगली तीन गेंदों पर तीन रन. रहाणे 49 रन पर पहुंच गए हैं.

39th over भारतः 214/2, शिखर धवन-114, अजिंक्य रहाणे-48, मोर्कल 7-0-39-0
मोर्कल दूसरे छोर से गेंदबाजी करते हुए. पहली दो गेंद रहाणे ने डॉट खेली तीसरी गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जड़ा. फिर डॉट गेंद और पांचवीं गेद पर चौके के साथ रहाणे 48 रन पर पहुंच गए हैं. रहाणे ने महज 37 गेंदों पर 48 रन बना लिए हैं.

38th over भारतः 206/2, शिखर धवन-114, अजिंक्य रहाणे-40, स्टेन 7-1-30-0
डीविलियर्स को भी पता है इस मौके पर विकेट की बहुत जरूरत है इसलिए अटैक में एकबार फिर वो अपने बेस्ट बॉलर स्टेन को ले आए हैं. स्टेन का ये तीसरा स्पेल है. इस ओवर में स्टेन ने महज 2 रन दिए. दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से एक एक सिंगल निकला.

37th over भारतः 204/2, शिखर धवन-113, अजिंक्य रहाणे-39, ताहिर 8-0-33-1
विकेट की तलाश में दक्षिण अफ्रीका फिर इमरान ताहिर को थमाई गेंद. इस ओवर में धवन के एक चौके के अलावा दोनों बल्लेबाजों ने 5 सिंगल्स के साथ बटोरे 9 रन. रहाणे और धवन तेजी से रन बटोर रहे हैं. इस ओवर में भारत ने 200 रन भी पूरे कर लिए हैं. रनरेट 5.51 का चल रहा है.

36th over भारतः 195/2, शिखर धवन-106, अजिंक्य रहाणे-37, डुमिनी 7-0-39-0
जेपी डुमिनी गेंदबाजी के लिए आए. पहली ही गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया फिर धवन के बल्ले से 2 रन. धवन ने फिर लिया एक रन. डुमिनी की चौथी गेंद डॉट. आखिरी दो गेंदों पर रहाणे ने जड़े दो शानदार चौके.

35th over भारतः 183/2, शिखर धवन-103, अजिंक्य रहाणे-28, पार्नेल 6-0-52-0
पार्नेल ओवर फेंकने आए. सबको इंतजार धवन की सेंचुरी का इस बीच दूसरी गेंद पर रहाणे ने जड़ा चौका. फिर कोई रन नहीं अगली गेंद पर 2 रन. धवन अभी भी स्ट्राइक से दूर. रहाणे ने लिया एक रन और धवन को मिला मौका. क्या अपने ससुराल में सेंचुरी जड़ पाएंगे धवन. अगली ही गेंद को कलाई के सहारे धवन ने बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया. पूरे एमसीजी में जश्न. इंडियन फैन्स ने खूब शोर मचाया. धवन ने हेलमेट उतारकर दी सलामी. उनके चेहरे की स्माइल बता रही है कि कितना खुश हैं वो...

Shikhar Century शिखर का शतक
शिखर धवन ने जड़ा वनडे करियर का अपना 7वां शतक. 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर धवन ने पूरा किया शतक. धवन ने 122 गेंद पर 14 चौकों की मदद से पूरा किया शतक.

34th over भारतः 172/2, शिखर धवन-99, अजिंक्य रहाणे-21, डुमिनी 6-0-27-0
डुमिनी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर धवन 99 पर पहुंचे. अगली ही गेंद पर रहाणे ने एक रन लेकर दिया फिर धवन को मौका. सेंचुरी की हड़बड़ी धवन के अंदर साफ नजर आ रही है. हर गेंद रन लेने की ललक... लेकिन इस ओवर में नहीं हुआ धवन का शतक. इंतजार अगले ओवर और स्ट्राइक का...

33rd over भारतः 170/2, शिखर धवन-98, अजिंक्य रहाणे-20, पार्नेल 5-0-41-0
पार्नेल को गेंदबाजी की कमान फिर थमाई गई है. पहली ही गेंद विकेट से बहुत बाहर और अंपायर ने वाइड का सिग्नल दिया. अगली गेंद पर धवन ने 2 रन लेकर अपना स्कोर 97 रनों तक पहुंचाया. धवन ने एक रन लिया लेकिन रन लेग बाइ तो उनके खाते में नहीं गया ये रन. रहाणे ने रन लेकर फिर दिया धवन को मौका. स्क्वायर लेग पर शॉट खेल धवन ने लिया एक रन और. ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप मिडविकेट पर रहाणे ने जड़ा चौका. ओवर की आखिरी गेंद पर एक और चौका. गेंद पहली स्लिप और विकेटकीपर के बीच से गई बाउंड्री लाइन के बाहर.

32nd over भारतः 155/2, शिखर धवन-95, अजिंक्य रहाणे-11, मोर्कल 6-0-31-0
मोर्कल ने अपना छोर बदला. पहली गेंद पर एक रन लेकर धवन ने रहाणे को स्ट्राइक दी. दूसरी गेंद डॉट तीसरी गेंद पर रहाणे ने लिया सिंगल. दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. धवन ने चौथी गेंद और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. धवन 94 रनों पर पहुंच गए हैं. आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की ओर खेलकर धवन ने एक रन लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी.

31st over भारतः 153/2, शिखर धवन-93, अजिंक्य रहाणे-10, डुमिनी 5-0-25-0
गेंदबाजी में परिवर्तन... डुमिनी को फिर से थमाई गई गेंद. पहली गेंद पर धवन ने एक रन लेकर रहाणे को दिया मौका. अगली दो गेंद पर रहाणे ने लिए 2-2 रन. आखिरी गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट के जरिए रहाणे ने बटोरे दो और रन. इस ओवर से बिना किसी बाउंड्री के भारत के खाते में जुड़े 7 रन.

30th over भारतः 146/2, शिखर धवन-92, अजिंक्य रहाणे-4, ताहिर 7-0-24-1
पिछले ओवर में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले इमरान ताहिर गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं. पहली पांच गेंदों पर धवन और रहाणे ने एक-एक रन लेकर स्कोर बढ़ाया. आखिरी गेंद रहाणे ने डॉट खेली.

29th over भारतः 141/2, शिखर धवन-89, अजिंक्य रहाणे-2, मोर्कल 5-0-28-1
मोर्न मोर्कल को गेंदबाजी के लिए फिर बुलाया गया. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर धवन ने एक रन लिया चौथी गेंद डॉट और पांचवीं गेंद पर रहाणे ने लिया सिंगल. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर धवन 89 रनों पर पहुंच गए हैं.

28th over भारतः 138/2, शिखर धवन-87, अजिंक्य रहाणे-1, ताहिर 6-0-19-1
इमरान ताहिर के छठे ओवर की पहली गेंद और विराट कोहली ने मिडविकेट पर थमा दिया कैच OUT... फैफ डु प्लेसिस ने बिना किसी गलती के कैच लपका. भारत को लगा दूसरा झटका. दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी आखिरकार टूटी. पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मनाया जश्न. बल्लेबाजी के लिए उतरे अजिंक्य रहाणे. रहाणे ने आते ही एक रन लेकर खाता खोला. आखिरी गेंद पर धवन ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

2nd Wicket विराट कोहली आउट
इमरान ताहिर के छठे ओवर की पहली गेंद और विराट कोहली ने मिडविकेट पर थमा दिया कैच OUT... फैफ डु प्लेसिस ने बिना किसी गलती के कैच लपका. भारत को लगा दूसरा झटका. दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी आखिरकार टूटी. पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मनाया जश्न. कोहली ने 60 गेंदो पर तीन चौके की मदद से बनाए 46 रन. बल्लेबाजी के लिए उतरे अजिंक्य रहाणे.

27th over भारतः 136/1, शिखर धवन-86, विराट कोहली-36, स्टेन 6-1-28-0
स्टेन का दूसरा स्पेल भारत के लिए अच्छा साबित हो रहा है. पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ा खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव और मिड ऑन पर बटोरे चार रन. दो गेंद डॉट और चौथी गेंद पर 2 रन ठोके. फिर दो रन आखिरी गेंद पर एक रन.

26th over भारतः 127/1, शिखर धवन-86, विराट कोहली-37, ताहिर 5-0-17-0
इमरान ताहिर को गेंदबाजी की कमान फिर सौंपी गई. धवन ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर जड़ा चौका. धवन की पारी का यह 13वां चौका. इस ओवर में इस चौके के साथ भारत के खाते में जुड़े 4 रन. धवन 86 रन पर पहुंच गए हैं.

25th over भारतः 123/1, शिखर धवन-82, विराट कोहली-37, स्टेन 5-1-19-0
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स के चेहरे पर शिकन साफ नजर आने लगी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की है. धवन तेज खेल रहे हैं तो कोहली उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं. 25वां ओवर फेंकने के लिए स्टेन को गेंदबाजी अटैक में वापस लाया गया. पहली गेंद डॉट, दूसरी पर धवन ने लिए दो रन और तीसरी पर जड़ दिया चौका... आखिरी तीन गेंदो पर तीन सिंगल्स के साथ भारत ने इस ओवर में बटोरे 9 रन.

24th over भारतः 114/1, शिखर धवन-74, विराट कोहली-36, पार्नेल 4-0-28-0
पार्नेल ने धवन को फेंकी ओवर की पहली गेंद और कीपर के ऊपर से शानदार चौका. यह शॉट देखकर तेंदुलकर और सहवाग की याद ताजा हो गई. अगली गेंद और फिर से सीमा रेखा के पार इस बार मिड ऑफ पर जड़ा चौका. आखिरी चार गेंद पर तीन रन एक सिंगल और डबल के साथ. ओवर से भारत के खाते में 11 रन.

23rd over भारतः 103/1, शिखर धवन-65, विराट कोहली-34, डुमिनी 3-0-18-0
डुमिनी गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं तीसरी गेंद पर तीसरी गेंद पर धवन के बल्ले से निकला एक और चौका. एक वाइड और तीन सिंगल के साथ इस ओवर में भारत के खाते में जुड़े 9 रन.

22nd over भारतः 94/1, शिखर धवन-59, विराट कोहली-32, पार्नेल 3-0-17-0
22वां ओवर फेंकने आए हैं पार्नेल. धवन ने पहली गेंद डॉट खेली और दूसरी गेंद पर रन लेकर कोहली को मौका दिया. कोहली ने भी एक रन लिया इसके बाद पार्नेल की नो बॉल और भारत ने एक रन भी लिया. भारत को मिला फ्री हिट. पार्नेल की गेंद को कोहली ने उड़ाकर खेला डीप मिडविकेट पर कैच लेकिन भारत के खाते में जुड़े दो रन. आखिरी गेंद पर एक रन के साथ भारत ने इस ओवर में जोड़े 7 रन.

21st over भारतः 87/1, शिखर धवन-57, विराट कोहली-28, डुमिनी 3-0-9-0
डुमिनी के इस ओवर में सिंगल्स के जरिए कोहली और धवन ने चार रन बटोरे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली धवन का अच्छा साथ निभा रहे हैं. भारत को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है.

20th over भारतः 83/1, शिखर धवन-55, विराट कोहली-26, पार्नेल 2-0-10-0
पार्नेल का दूसरा ओवर पहली गेंद और Dropped... हाशिम अमला ने बैकवर्ड प्वाइंट पर धवन का कैच टपका दिया. धवन ने एक रन लिया और राहत की सांस भी. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं चौथी गेंद पर लेग बाइ से एक रन भारत के खाते में जुड़ा. आखिरी दो गेंदो पर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर धवन ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

19th over भारतः 79/1, शिखर धवन-53, विराट कोहली-25, डुमिनी 2-0-5-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव डुमिनी को वापस अटैक पर लाया गया. डुमिनी ने महज दो रन दिए.

18th over भारतः 77/1, शिखर धवन-52, विराट कोहली-24, पार्नेल 1-0-7-0
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वायने पार्नेल को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है. धवन स्ट्राइक पर और पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद वाइड... दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से पहला एक्स्ट्रा रन. इस ओवर में दो सिंगल के अलावा आखिरी गेंद पर धवन ने जड़ा चौका और पूरे किए पचास रन. 70 गेंद पर 8 चौकों की मदद से धवन का पचासा. वनडे क्रिकेट करियर में धवन की यह 13वां पचासा. लगातार दूसरे मैच में ठोका पचासा.

Dhawan 50 धवन ने जड़ा पचासा
शिखर धवन ने पार्नेल के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पचासा पूरा किया. 70 गेंद पर 8 चौकों की मदद से धवन का पचासा. वनडे क्रिकेट करियर में धवन की यह 13वां पचासा. लगातार दूसरे मैच में ठोका पचासा.

17th over भारतः 70/1, शिखर धवन-47, विराट कोहली-23, ताहिर 4-0-13-0
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद इमरान ताहिर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर धवन ने एक रन लिया और पचासा से अब 4 रन दूर हैं. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. ओवर की पांचवीं गेंद धवन के पैड से लगी और विकेटकीपर के हाथ में. कैच की अपील अंपायर ने नॉटआउट दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने थोड़े डिस्कशन के बाद रेफरल नहीं लेने का फैसला लिया. आखिरी गेंद पर धवन ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

16th over भारतः 67/1, शिखर धवन-45, विराट कोहली-22, मोर्कल 4-0-25-0
कोहली ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर धवन को मौका दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर धवन ने डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर जड़ा चौका. धवन अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. आखिरी गेंद पर धवन ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. मोर्कल के इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 6 रन. पिछले पांच ओवर में भारत ने 6 के रनरेट से 30 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस ओवर के साथ ही मैदान पर ड्रिंक्स आईं.

15th over भारतः 61/1, शिखर धवन-40, विराट कोहली-21, ताहिर 3-0-10-0
इमरान ताहिर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया के ये दोनों बल्लेबाज भी उनके खिलाफ संभलकर खेल रहे हैं. इस ओवर में भारत ने सिंगल के जरिए पांच रन बटोरे. दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं जिससे कि दबाव न पड़े. दोनों के बीच अच्छी तालमेल.

14th over भारतः 56/1, शिखर धवन-38, विराट कोहली-18, मोर्कल 3-0-19-0
मोर्कल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने अपना 17वां रन बनाया और भारत के 50 रन पूरे किए. अगली गेंद पर धवन ने भी एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर 1 रन. ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने जड़ा शानदार चौका. मिड ऑन फील्डर को बीट करते हुए गेंद सीमा रेखा के पार. भारत के लिए अच्छा ओवर इस ओवर से मिले 7 रन.

14th over भारतः 56/1, शिखर धवन-38, विराट कोहली-18, मोर्कल 3-0-19-0
मोर्कल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने अपना 17वां रन बनाया और भारत के 50 रन पूरे किए. अगली गेंद पर धवन ने भी एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर 1 रन. ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने जड़ा शानदार चौका. मिड ऑन फील्डर को बीट करते हुए गेंद सीमा रेखा के पार. भारत के लिए अच्छा ओवर इस ओवर से मिले 7 रन.

13th over भारतः 49/1, शिखर धवन-33, विराट कोहली-16, ताहिर 2-0-5-0
ताहिर फिर से गेंदबाजी के लिए आए और पहली दो गेंद डॉट. ताहिर बल्लेबाज को अच्छे से पढ़कर गेंदबाजी करते हैं. बल्लेबाजों के फूट मूवमेंट पर उनकी लगातार नजर रहती है और उसी के आधार पर वो गेंदबाजी करते हैं. धवन ने सिंगल लेकर तीसरी गेंद पर धवन को मौका दिया. कोहली ने भी सिंगल लिया. पांचवीं गेंद दो रन. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

12th over भारतः 45/1, शिखर धवन-30, विराट कोहली-15 मोर्कल 2-0-12-0
12वां ओवर शुरू हो चुका है. मोर्कल दूसरे छोर से गेंदबाजी संभाले हुए हैं. पहली गेंद डॉट फिर चार गेंदों पर चार सिंगल. आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले से निकला झन्नाटेदार चौका. शॉर्ट मिडविकेट पर बढ़िया शॉट और भारत के खाते में जुड़े चार और रन.

11th over भारतः 37/1, शिखर धवन-28, विराट कोहली-9 ताहिर 1-0-1-0
गेंदबाजी में एक और परिवर्तन इमरान ताहिर को गेंदबाजी का मौका दिया गया. ताहिर अच्छे गेंदबाज हैं और इस ओवर में महज एक रन खर्चा. भारत का रनरेट धीमा है लेकिन फिलहाल दोनों बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना जरूरी.

10th over भारतः 36/1, शिखर धवन-28, विराट कोहली-8 मोर्कल 1-0-4-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव मोर्न मोर्कल को थमाई गई गेंद. ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने जड़ा चौका. इस मैच में ये धवन के बल्ले से निकला पांचवां चौका. दोनों ही बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. इस ओवर में भारत को और कोई रन नहीं मिला.

9th over भारतः 32/1, शिखर धवन-24, विराट कोहली-8 डुमिनी 1-0-3-0
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में पहला बदलाव. स्टेन की जगह डुमिनी को थमाई गई गेंद. धवन ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनाया दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर कोहली को मौका दिया. कोहली ने भी एक रन लिया ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर धवन ने अपने पास रखी स्ट्राइक.

8th over भारतः 29/1, शिखर धवन-22, विराट कोहली-7 फिलैंडर 4-1-19-0
फिलैंडर दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ा शानदार चौका. कोहली की पारी का पहला चौका स्क्वायर कवर पर शानदार शॉट. इसके बाद कोहली ने एक रन लेकर धवन को स्ट्राइक दी. दो गेंद पर कोई रन नहीं पांचवीं गेंद धवन ने पहुंचाई बाउंड्री पार. एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका. आखिरी गेंद पर एक रन लेकर धवन ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

7th over भारतः 19/1, शिखर धवन-17, विराट कोहली-2 स्टेन 4-1-10-0
स्टेन और कोहली के बीच के बीच शानदार मुकाबला. सातवें ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. तीसरी गेंद एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर धवन ने बटोरे चार रन. धवन का यह तीसरा चौका है. आखिरी तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. इन दोनों की कोशिश की पाकिस्तान की तरह यहां भी दोनों अच्छी साझेदारी निभाएं.

6th over भारतः 14/1, शिखर धवन-13, विराट कोहली-1 फिलैंडर 3-1-9-0
एमसीजी पर रन बनाने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. पहली ही गेंद पर धवन ने एक रन लेकर कोहली को मौका दिया. एक रन लेकर कोहली ने खाता खोला. फिर एक डॉट बॉल और चौथी गेंद लॉन्ग लेग पर खेलकर धवन ने दो रन लिए. आखिरी दो गेंद पर कोई रन.

5th over भारतः 10/1, शिखर धवन-10, विराट कोहली-0 स्टेन 3-1-5-0
भारत के लिए पांचवां ओवर दोनों बल्लेबाज अब विकेट पर टिकना चाहते हैं और एक अच्छी साझेदारी करना चाहते हैं. दोनों अब कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. स्टेन भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. विराट 7 गेंद खेल चुके हैं लेकिन अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं.

4th over भारतः 9/1, शिखर धवन-9, विराट कोहली-0 फिलैंडर 2-1-5-0
विराट कोहली के सामने फिलैंडर गेंदबाजी करने आए. विराट विकेट पर टिकने की कोशिश करेंगे और एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पूरे ओवर में कोहली एक भी रन नहीं बना सके. भारत के लिए दूसरा मेडन ओवर.

3rd over भारतः 9/1, शिखर धवन-9, विराट कोहली-0 स्टेन 2-1-4-0
स्टेन के इस ओवर में धवन उनके सामने हैं. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बने, तीसरी गेंद पर धवन ने शानदार चौका जड़ा. धवन अच्छे टच में नजर आ रहे हैं, चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद और भारत को लगा पहला झटका. WICKET... धवन की कॉल पर स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़े रोहित. गेंद डीविलियर्स के हाथ में थी और डायरेक्ट थ्रो. शानदार फील्डिंग. रोहित ने डाइव मारी लेकिन क्रीज तक पहुंच नहीं सके. तीसरे अंपायर तक फैसला गया लेकिन धवन को भी पता है कि वो आउट हैं. विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

1st Wicket रोहित शर्मा रन आउट
स्टेन के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा रन आउट होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 6 गेंद खेलकर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया. विराट कोहली क्रीज पर धवन का साथ देने पहुंचे.

2nd over भारतः 5/0, रोहित शर्मा-0, शिखर धवन-5, फिलैंडर 1-0-5-0
दूसरा ओवर फेंकने फिलैंडर आए. धवन स्ट्राइक पर फिलैंडर ने पहली तीन गेंदों पर रन नहीं दिया. चौथी गेंद पर धवन ने जड़ा चूमकर चौका. धवन ने खाता खोला और साथ ही भारत का खाता भी खुला. पूरे ग्राउंड ने इस चौके का लुत्फ उठाया लेग बाउंड्री पर शानदार चौका. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की आखिरी गेंद और डीविलियर्स ने फील्डिंग में थोड़े बदलाव किए, धवन ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया. इस ओवर से भारत को पांच रन.

1st over भारतः 0/0, रोहित शर्मा-0, शिखर धवन-0, स्टेन 1-1-0-0
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मिलकर रणनीति पर चर्चा की. डेल स्टेन पहला ओवर फेंकने आ गए हैं. रोहित शर्मा ने पहली गेंद खेली. स्टेन ने विकेट टू विकेट गेंद फेंकी और रोहित ने सीधे बल्ले से गेंद खेली. दूसरी गेंद मिड ऑन पर खेला शॉट कोई रन नहीं. तीसरी गेंद विकेट से थोड़ा बाहर और रोहित शर्मा ने गेंद से कोई छेड़छाड़ नहीं की. चौथी गेंद फिर से विकेट से बाहर और रोहित शर्मा ने इसे जाने दिया. विकेट में मूवमेंट नजर आ रहा है. पांचवीं गेंद गली में सीधे फील्डर के पास कोई रन नहीं. ओवर की आखिरी गेंद स्टेन ने अभी तक कोई रन नहीं दिया है, रोहित पूरी तरह बीट. आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. मेडन ओवर के साथ शुरुआत.

National anthem नेशनल एंथम के बाद दोनों ही टीमें मैदान पर
वर्ल्ड कप के पूल बी के अहम मैच के लिए दोनों टीमें ग्राउंड पर नेशनल एंथम के लिए पहुंची. पहले भारतीय नेशनल एंथम बजी जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका का नेशनल एंथम हुआ. नेशनल एंथम के साथ ही दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतर चुकी हैं.

Playing 11 दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक बदलाव
भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. वायने पार्नेल को फरहान बेहार्डिन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
प्लेइंग इलेवन-
भारतः शिखर धवन , रोहित शर्मा , विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे , सुरेश रैना , एम एस धोनी , रविंद्र जडेजा , आर अश्विन , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा , उमेश यादव .
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फैफ डु प्लेसिस, एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, वायने पार्नेल, वर्नन फिलैंडर, डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल, इमरान ताहिर.

Toss result भारत का टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी के मैच में भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत वर्ल्ड कप में आज तक कभी दक्षिण अफ्रीका से जीत नहीं पाया है लेकिन आज वो यह जिंक तोड़ना चाहेगा. दोनों टीमों ने एक एक मैच खेले हैं और दोनों ने ही अपने पहले मैच जीते हैं.

Pitch report बारिश के विलेन बनने की आशंका कम
पिछले नवंबर में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला था तब डीविलियर्स ने कहा था कि उनके लिए ये सबसे धीमा विकेट था. वहीं विराट कोहली ने कहा है कि इस विकेट पर कुछ बाउंस और तेजी होगी. मेलबर्न में शनिवार को बारिश हुई थी लेकिन आज फिलहाल मौसम साफ है और टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका को बारिश के चलते किसी मुश्किल का सामना शायद ही करना पड़ा.



Head to head वर्ल्ड कप में कभी द. अफ्रीका से नहीं जीता है भारत
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका तीन बार भिड़े हैं और कभी भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई है. 2011 में टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड चैंपियन रही हो लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 1992 और 1999 में भी भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Match Details MCG पर भिड़ेंगे टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप
पूल बी
मैचः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
मैदानः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव.
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फैफ डु प्लेसिस, एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फरहान बेहार्डिन, वर्नन फिलैंडर, डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल, इमरान ताहिर.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com