-->

Breaking News

ICC World Cup का क्रिकेप्रेमियों पर चढ़ा बुखार, 750,000 टिकट बिके

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ चुका है. महज आठ दिन बाद क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. हर क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन का साक्षी बनना चाहता है. पूरी दुनिया से लोग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचने लगे हैं. आईसीसी के अनुसार अभी तक 750,000 टिकट बिक चुके हैं. अनुमानों की मानें तो दस लाख से अधिक लोग मैच देखने पहुंचने वाले हैं.

आईसीसी ने क्रिकेट प्रेमियों से गुजारिश की है कि रोचक मुकाबलों के लिए अच्छी सीटों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए वे नि: संकोच टिकट खरीदें और निराशा को हावी न होने दें.

आईसीसी की चीफ एक्सक्यूटिव डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, इस बार विश्वकप का मुकाबला काफी संघर्षपूण और रोचक होगा. इसलिए हम क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि अपनी टीम को चियरअप करने के लिए मैच देखने जरूर आयें.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 23 वर्ष पूर्व 1992 में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया था.यहां विश्वस्तरीय क्रिकेट ग्राउंड हैं, यहां आकर क्रिकेट प्रेमी अपनी छुट्टी को यादगार बना सकते हैं. तो फिर देर किस बात की है, विश्वकप की टिकट बुक कीजिए और अपनी टीम को चियरअप करने के लिए तैयार हो जायें.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com