-->

Breaking News

10 दिन बाद प्रदेश लौटे शिवराज, कहा- जापान और कोरिया से बड़े निवेश का विश्वास

भोपाल : मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी 10 दिन के जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे से गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लौट आए. सीएम ने अपनी इस विदेश यात्रा को सफल बताया है.

शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मीडिया से अपने जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के बारे में चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि मोदी के मेक इन इंडिया की मुहिम का असर विश्वभर में देखने को मिल रहा है जिसमें कोरिया और जापान जैसे देश भी शामिल हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेक इन इंडिया के कारण अब विश्व के कई देश भारत में निवेश के करने के बारे में विचार करने लगे हैं. इसका फायदा मध्यप्रदेश को भी होगा. दौरे को सफल बताते हुए शिवराज ने कहा कि कोरिया और जापान की कई कंपनियों ने प्रदेश में विभिन्न तरीकों से बड़े निवेश करने का वादा किया है.

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से हुई चर्चा के दौरान यह प्रमुख बातें भी कही:

निवेशकों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए बिजनेस डेस्क की स्थापना की जाएगी और जल्दी ही दोनों देशों के निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश में बिजनेस सेमीनार आयोजित किए जाएंगे.

जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोगी एजेंसी इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना के लिए 12 हजार करोड़ रूपए 0.3 प्रतिशत ब्याज दर पर देने के लिए सहमत हो गई है.

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए 2200 करोड़ रूपए, ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 2000 करोड़ रूपए देने की भी सहमति हुई है.

जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बैंक पीथमपुर (धार) में प्रस्तावित जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप की स्थापना और जापानी कंपनियों को म.प्र. में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा.

जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जेट्रो) जापानी कंपनियों को मध्यप्रदेश में निवेश में दीर्घकालिक सहयोग देगा. जेट्रो के सहयोग से जापानी कंपनियों का सेमीनार आयोजित किया जाएगा.

अक्षय ऊर्जा और औद्योगिक, प्रौद्योगिकी विकास संगठन जापान मध्यप्रदेश में अक्षय ऊर्जा के विकास में सहयोग करेगा.

साफ्ट बैंक लिमिटेड ने सोलर पैनल निर्माण और सोलर पावर में 10 हजार करोड़ के निवेश की रूचि दिखाई है.

मिजुहो बैंक ने मध्यप्रदेश में जापान औद्योगिक टाउनशिप को प्रोत्साहित करने और जापानी निवेश आने पर बैंक की शाखा खोलने पर विचार करने का आश्वासन दिया.

जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गेनाइजेशन भी मध्यप्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों को सहयोग करेगा. टूर आपरेटर्स ने सिंहस्थ 2016 में भी रूचि दिखाई.

पहली बार जापान और मध्यप्रदेश के बीच एम ओ यू हुआ है जिसके माध्यम से जापान औद्योगिक टाउनशिप को भारत-जापान व्यावसायिक समझौते में शामिल करने पर सहमति हुई.

निप्पन एक्सप्रेस इंदौर में लाजिस्टिक केन्द्र खोजने के लिए एक दल मध्यप्रदेश भेजेगा.

जापान की कई बड़ी कंपनियां जल्द ही प्रदेश में आकर निवेश परिदृश्‍य का अध्ययन करेगी जिसके बाद वो अलग-अलग योजनाओं के तहत निवेश करेंगी.

दक्षिण कोरिया की सेमसंग कंपनी की टीम इनोवेशन लैब विकसित करने के उददेश्य से जल्दी ही भोपाल आएगी.

सिस्को ने सिंहस्थ 2016 में स्मार्ट क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम लागू रखने के लिए अपनी टीम भेजने की सहमति दी है.

आईसीसीके कंपनी और ट्रायफेक के साथ लघु एवं मध्यम उदयोगों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी. इसके अलावा करीब 50 कंपनियों से निवेश को लेकर अलग-अलग चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया में भारत में निवेश के प्रति आकर्षण बढ़ा है. निवेशकों में भारी उत्साह है इससे प्रदेश को आगे बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com