-->

Breaking News

सोमनाथ भारती को जेल में नहीं आ रही नींद,मांग रहे है तकिया और लैपटॉप

नई दिल्ली: घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के आरोपोंं के चलते दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती तिहाड़ जेल में बंद है। भारती को जेल में नींद नहीं आ रही है और इसके लिए उन्होंने जेल अधिकारियों से कहा कि वह तकिये के बिना सो नहीं पाते हैं, इसलिए उन्हेंं तकिया मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन से एक लैपटॉप की मांग भी की है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, भारती ने जेल प्रशासन से कहा है कि वह एक जनप्रतिनिधि है। इस नाते उनका फर्ज है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान भी करें। लोग उनसे समस्याओं का समाधान कराने के लिए मिलते हैं। ऐसे में जेल के अंदर ऐसे बड़े रूम या ओपन स्पेस की व्यवस्था की जाए, जहां उनकी विधानसभा के लोग आकर उनसे मिल सकें।

एक जेल अधिकारी ने बताया कि विधायक ने जेल प्रशासन से उन्हें एक तकिया देने के साथ ही यह भी मांग की है कि उन्हें मच्छरों से बचाने के लिए इतजाम किया जाए। जेल में जब भी कोई कैदी आता है, तो जेल प्रशासन को उसे 10 नाम देने होते हैं, जिनसे वह जेल में रहने के दौरान मुलाकात कर सकता है। हालांकि भारती ने अब तक एक भी नाम जेल अधिकारियों को नहीं दिया है। जेल में अभी तक भारती से मुलाकात के लिए कोई भी नहीं आया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com