-->

Breaking News

कोहली ने रचा इतिहास...

चेन्नई: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारतीय सुपरस्टार और उपकप्तान विराट कोहली ने नया इतिहास रच दिया है। कोहली आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद अपना 23वां वनडे शतक जमाकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और भारत के सौरभ गांगुली को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरूवार को चौथे वनडे में शानदार शतक जमाया जो 165 मैचों में उनका 23वां शतक था। इस शतक के साथ विराट सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में गेल, दिलशान और गांगुली से आगे निकल गए हैं। गेल ने 269 मैचों, दिलशान ने 319 मैचों और गांगुली ने 311 मैचों में 22-22 शतक बनाए हैं।

लंबे समय बाद फार्म में लौटे और पिछले मैच में अर्धशतक बनाने के बाद इस मैच में शतक बनाने वाले विराट से आगे अब श्रीलंका के कुमार संगकारा(404 मैच, 25 शतक) और सनत जयसूर्या (445 मैच ,28 शतक) , आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग(375 मैच, 30 शतक) और भारत के सचिन तेंदुलकर(463 मैच 49 शतक) हैं। विराट ने अपना 22वां शतक इस साल आस्ट्रेलिया में खेले गये विश्वकप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को उद्घाटन मुकाबले में 107 रन के रूप में मनाया था।

उसके बाद 18 अक्टूबर को जाकर विराट ने अपना पहला अर्धशतक बनाया और फिर इस मैच में 23वां शतक बना लिया। इस सीरीज के पहले दो मैचों में विराट 11 और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि बंगलादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में एक, 23 और 25 रन ही बना पाए थे। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज का नंबर तीन पर यह 16वां शतक है। केवल पोंटिंग(29 शतक) और संगकारा (18 शतक) ही इस क्रम में विराट से ज्यादा शतक बना सके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com