MP के राज्यपाल रामनरेश यादव की विदाई आज, कोहली कल लेंगे शपथ
भोपाल : राज्यपाल रामनरेश यादव को आज गार्ड ऑफ आॅनर के साथ विदाई होगी। तबियत खराब होने के कारण उनका राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे सुबह अस्पताल से राजभवन पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3.30 बजे उन्हें गार्ड ऑफ आॅनर दिया जाएगा। इसके बाद वे एयरपोर्ट से विशेष विमान से शाम 4.30 बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
यादव की विदाई के करीब एक घंटे बाद शाम 5.30 बजे प्रदेश के नए राज्यपाल ओपी कोहली का गुजरात सरकार के स्टेट प्लेन से भोपाल आगमन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। कोहली को 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में गणमान्य नागरिकों समेत कोहली के परिजन भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
यादव की विदाई के करीब एक घंटे बाद शाम 5.30 बजे प्रदेश के नए राज्यपाल ओपी कोहली का गुजरात सरकार के स्टेट प्लेन से भोपाल आगमन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। कोहली को 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में गणमान्य नागरिकों समेत कोहली के परिजन भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
MP के 26वें राज्यपाल होंगे कोहली
कोहली 16 जुलाई 2014 से गुजरात के राज्यपाल हैं, उन्हें मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे प्रदेश के 26 वें राज्यपाल होंगे। कोहली करीब 37 साल तक दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में बतौर लैक्चरर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय की टीचर एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे 1994 से 2000 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
कोहली 16 जुलाई 2014 से गुजरात के राज्यपाल हैं, उन्हें मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे प्रदेश के 26 वें राज्यपाल होंगे। कोहली करीब 37 साल तक दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में बतौर लैक्चरर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय की टीचर एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे 1994 से 2000 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com