-->

Breaking News

धोनी और विराट के कारण हारी टीम इंडिया

नई दिल्ली: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे एकदिवसीय मुकाबले मेंं दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 18 रनों से रौंद डाला। राजकोट में भारत की इस शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण एक बार फिर खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली बने।

मैच की शुरूआत अच्छी थी धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और कोहली की साझेदारी ठीक चल रही थी, रोहित 65 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद मैदान में आए धोनी अपनी पारी की शुरूआत में काफी अच्छा खेल रहे थे और अपनी पारी में 26 गेंदों पर 26 रन जोड चुके थे, और कोहली भी मैदान में डटे हुए थे, धोनी और कोहली की बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा था कि भारत मैच आसानी से जीत जाएगा। लेकिन कुछ देर बाद धोनी और कोहली काफी सुस्त दिखे और कोई शॉट नहीं लगा पाए, धोनी और कोहली के बीच 30 से 40 ओवरों में सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाएं। धीमी बल्लेबाजी की और इन 10 ओवर में 35 गेंदों पर एक भी रन नहीं बने। जिसके कारण आवश्यक रन रेट कॉफी बढ़ गया। जो टीम इंडिया की हार साबित हुई।

कप्तान धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए बल्लेबाजों ने खराब शॉट का चयन किया और अपना विकेट गंवा बैठे। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सुरेश रैना ने आते ही बड़ा शॉट खेला और दूसरी ही गेंद पर कैच आउट हो गए। वह लगातार दूसरे मैच में 0 पर आउट हुए। पिछले 3 मैचों से सिर्फ 3 रन बनाए हैं। हरभजन और पटेल भी ज्यादा शॉट नहीं लगा पाएं।

भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी के गेंदबाजों का आसान शिकार बन गए। और स्कोर बढ़ाने में न कामयाब रहे। जिस कारण एक बार भारत की आसान समझी जाने वाली जीत को धोनी और कोहली ने खलनायक बनकर भारत को जीत से कोसों दूर कर दिया। और हार की वजह साबित हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com