-->

Breaking News

वीरेंद्र सहवाग की ''आखिरी इच्छा" नहीं हो सकी पूरी !

नई दिल्ली। करीब दो साल से टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आखिरकार आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा मंगलवार को कर दी।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मैदान से क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया।

टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सहवाग ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बात की थी, लेकिन उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज की मांग को खारिज कर दिया था।

लेकिन इन सबके बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें सहवाग के करियर पर गर्व है लेकिन इस बात का मलाल है कि उन्हें मैदान से विदाई नहीं मिली। वहीं पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने कहा कि सहवाग ऐसे खिलाड़ी नहीं है कि वह ऐसा कुछ अनुरोध करें।

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के संन्यास से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था और उन्हें भी मैदान से विदाई नसीब नहीं हुई।

अनिल कुंबले, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई की फेयरवेल का मौका दिया गया था और उसी तरह सहवाग मैदान से विदाई चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com