-->

Breaking News

गांधीजी के आदर्श और उनके दिखाये रास्ते आज बेहद प्रासंगिक: PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र दिवस की 70वीं वषर्गांठ पर अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श और उनके दिखाये मार्ग आज बेहद प्रासंगिक है। देश में हाल की कुछ हिंसक घटनाओं के मद्देनजर यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर शनिवार को जनता को बधाई दी और कहा, ‘सभी को संयुक्त राष्ट्र दिवस की बधाई। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व को शांतिपूर्ण स्थल बनाने के अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्धता के साथ मानवता की सेवा करते हुए 70 वर्ष पूरे कर लिए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘गांधीजी के आदर्श और उनके द्वारा दिखाया गया रास्ता आज बेहद प्रासांगिक हैं और संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र और संयुक्त राष्ट्र के आदशरे के साथ मेल खाता है।’ उत्तरप्रदेश में दादरी में गोमांस की अफवाह पर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डालने की घटना और हरियाणा में एक दलित परिवार के घर में आग लगाये जाने समेत हाल की कुछ हिंसक घटनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों और मार्ग का जिक्र किये जाने की उनकी टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मोदी ने कहा कि भारत, संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों में सबसे आगे रहा है और संयुक्त राष्ट्र को उसके प्रयासों में हरसम्भव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रात को दुनिया भर की प्रतीकात्मक इमारतों पर नीली रोशनी की जाएगी और भारत में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम को प्रकाशित किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com