बिहार चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान जारी
पटना: बिहार चुनाव के चौथे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए अच्छी तादाद में पहुंच रहे हैं। चौथे चरण के मतदान में सुबह 10 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं, सुबह 9 बजे तक 12.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि शुरुआती एक घंटे में 4.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
आज सात ज़िलों...पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान और गोपालगंज जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
पिछली बार इन सीटों पर बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर ख़ासी कामयाबी हासिल की थी। बीजेपी ने 55 में से 26 और जेडीयू ने 24 सीटें जीती थीं। हालांकि इस बार हालात बदल चुके हैं। महागठबंधन के खेमे से आरजेडी ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि जेडीयू ने 21 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
चौथा दौर
विधानसभा क्षेत्र: 55
ज़िले: 7
उम्मीदवारों की संख्या: 776
महिला उम्मीदवार: 57
कुल मतदान केंद्र: 13535
मतदान की जगह: 9858
मतदाता
पुरुष: 7850337
महिला: 6842545
अन्य: 412
कुल: 14693294
कितनी सीटों पर कौन
बीजेपी: 42
एलजेपी: 5
आरएसएलपी: 4
हम: 4
कांग्रेस: 8
जेडीयू: 21
आरजेडी: 26
अहम उम्मीदवार
बगहा राघव शरण पांडे बीजेपी पूर्व पेट्रोलियम सचिव
सुरसंड शाहिद अली खान हम पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
'3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में'
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन के अनुसार, सुरक्षा स्थिति के आकलन के आधार पर 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि आठ सीटों पर चार बजे तक मतदान होगा और चार सीटों पर मतदान तीन बजे ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों और राज्य पुलिस की 1163 कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 100 जवान) तैनात की जाएंगी। नदी में गश्त करने के लिए 38 मोटर बोट को सेवा में लगाया जाएगा।
'पहले तीन चरणों में 131 सीटों पर हो चुका है मतदान'
पहले तीन चरणों में 131 सीटों पर मतदान हो चुका है। चौथे चरण के बाद, 186 सीटों पर मतदान हो चुका होगा। बची हुई 57 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होना है। मतगणना आठ नवंबर को होगी।
आज सात ज़िलों...पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान और गोपालगंज जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
पिछली बार इन सीटों पर बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर ख़ासी कामयाबी हासिल की थी। बीजेपी ने 55 में से 26 और जेडीयू ने 24 सीटें जीती थीं। हालांकि इस बार हालात बदल चुके हैं। महागठबंधन के खेमे से आरजेडी ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि जेडीयू ने 21 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
चौथा दौर
विधानसभा क्षेत्र: 55
ज़िले: 7
उम्मीदवारों की संख्या: 776
महिला उम्मीदवार: 57
कुल मतदान केंद्र: 13535
मतदान की जगह: 9858
मतदाता
पुरुष: 7850337
महिला: 6842545
अन्य: 412
कुल: 14693294
कितनी सीटों पर कौन
बीजेपी: 42
एलजेपी: 5
आरएसएलपी: 4
हम: 4
कांग्रेस: 8
जेडीयू: 21
आरजेडी: 26
अहम उम्मीदवार
बगहा राघव शरण पांडे बीजेपी पूर्व पेट्रोलियम सचिव
सुरसंड शाहिद अली खान हम पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
'3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में'
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन के अनुसार, सुरक्षा स्थिति के आकलन के आधार पर 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि आठ सीटों पर चार बजे तक मतदान होगा और चार सीटों पर मतदान तीन बजे ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों और राज्य पुलिस की 1163 कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 100 जवान) तैनात की जाएंगी। नदी में गश्त करने के लिए 38 मोटर बोट को सेवा में लगाया जाएगा।
'पहले तीन चरणों में 131 सीटों पर हो चुका है मतदान'
पहले तीन चरणों में 131 सीटों पर मतदान हो चुका है। चौथे चरण के बाद, 186 सीटों पर मतदान हो चुका होगा। बची हुई 57 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होना है। मतगणना आठ नवंबर को होगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com