-->

Breaking News

BJP राष्ट्रीय महासचिव का विवादित बयान

इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि शहर का काम करने के लिए दबंगई होना चाहिए, लोकायुक्त से लेकर कोई भी एजेंसी कुछ भी कहते रहे मैं ध्यान नहीं देता.

विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहर का काम करने के लिए दबंग होना चाहिए. मैंने भी कई विकास कार्य करवाए हैं और इस दौरान मैं किसी भी नियम को नहीं मानता. लोकायुक्त से लेकर कोई भी एजेंसी कुछ भी कहते रहे मैं ध्यान नहीं देता.मालवा की एक कहावत बताते हुए विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों को कहा कि नियमों को अलग रखकर सख्ती से काम करें.

राहुल की सहानुभूति के लिए शैलजा का बयान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी के बयान पर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि वो सिर्फ राहुल गांधी की नजरों में आने के लिए गलत बयान दे रही है.भाजपा महासचिव ने कहा कि जब वह मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी तो उन्होने मंदिर की नोटबुक में लिखा था कि मंदिर में उनके अच्छे से और सुविधा जनक तरीके से दर्शन हो गए.उनके इस तरह के बयान से देश की छवि खराब हो रही है. वहीं संसद में असहिष्णुता को लेकर हो रही बहस से संसद की मर्यादा कम हो रही है और हमारे देश की छवि के लिए नकारात्मक संदेश जा रहा है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com