-->

Breaking News

रामगोपाल यादव ने फिर की मोदी की तारीफ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी की लाहौर यात्रा पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। पाकिस्तानी मीडिया और अमेरिकी मीडिया ने मोदी की इस यात्रा को साहसिक कदम बताया है लेकिन भारत में विपक्षी पार्टियाँ इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने तो इस यात्रा के पीछे उद्योगपति का नाम जोड़कर कठघरे में खड़ा कर दिया था।

एक वक़्त में केंद्र में कांग्रेस की ही सहयोगी पार्टी रही मुलायम की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और थिंक टैंक माने जाने वाले रामगोपाल यादव ने मोदी की लाहौर यात्रा को सराहनीय कदम बताया है। रामगोपाल का यह बयान कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि सपा के ही कद्दावर नेता आजम खान मोदी सरकार पर हमेशा हमला करते रहे है। आजम खान ने हाल ही में बीजेपी नेताओं के पाकिस्तान भेजने वाले बयानों को भो खूब तूल दिया था।     


रामगोपाल ने  सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोदी ने पकिस्तान जाकर देश को एक बड़ा सन्देश दिया है। यही नही रामगोपाल ने मोदी की तारीफ में कहा कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ को बुलाकर दोनों पडोसी देशों के रिश्ते सुधरने में सराहनीय भूमिका निभाई थी।

राज्यसभा में भी कर चुके है मोदी का समर्थन
एक दौर में बीजेपी के धुर विरोधी माने जाने वाली समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव राज्यसभा में भी सांसद हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में भी रामगोपाल ने कांग्रेस द्वारा सरकार पर लगाये जा रहे सीबीआई के गलत इस्तेमाल पर को नकार कर मोदी सरकार का समर्थन किया था। गौरतलब है कि सपा सांसद रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय का नाम नॉएडा के मशहूर यादव सिंह भ्रष्टाचार मामले में चर्चा में आया था। इस मामले पर सीबीआई की जाँच की तलवार लटकी हुई है।    

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com