-->

Breaking News

PM मोदी की पाक यात्रा को आडवाणी का समर्थन

गांधीधाम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को अचानक हुई लाहौर यात्रा पर भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि मोदी और सरकार के अन्य नेताओं को भारत-पाकिस्तान संबंध सुधारने की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी की पहल को आगे बढ़ाना चाहिए और आतंकवाद की परेशानी से छुटकारा पाना चाहिए।

हालांकि उन्होंने पार्टी सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन पर किए गए सवालों से किनारा कर लिया। गौरतलब है कि आजाद ने दिल्ली जिला क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसमें वित्तमंत्री अरूण जेटली भी कटघरे में थे।

मोदी की कल अचानक हुई लाहौर यात्रा पर आडवाणी ने कहा, ‘वाजपेयी जी द्वारा की गई पहल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।’ आडवाणी ने कहा, ‘मोदीजी और सरकार के अन्य लोगों को पाकिस्तान के संबंधों में क्रमिक सुधार करना चाहिए और आतंकवाद से मुक्ति पानी चाहिए, जो दोनों देशों के बीच मसला बना हुआ है।’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में बस से भारत से लाहौर गए थे और 2004 में पाकिस्तान के साथ शांति की पहल की थी। मोदी कल काबुल से वापस लौटते हुए लाहौर में रूके थे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर उनके घर भी गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com