-->

Breaking News

परेड के साथ हुई गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल देखें फोटो

भोपाल। लाल परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। समारोह की आज रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में सातवीं बटालियन के कांस्टेबल रामचंद्र कुशवाह ने परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में करीब एक हजार जवान तैनात रहेंगे। रविवार सुबह हुई रिहर्सल में आरएएफ, सीआईएसएफ, एसएएफ समेत अन्य टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी बदला गया है। समारोह के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पार्किंग के लिए प्रवेश पास की भी व्यवस्था की गई है। रविवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस बैंड के निरीक्षक शेख रजाउल्लाह के निर्देशन में आकर्षक संगीतमयी परेड प्रस्तुत की। प्लाटून कमाण्डर अजब सिंह के नेतृत्व मे श्वानदल और प्लाटूर कमाण्डर छगन लाल के नेतृत्व में अश्वारोही दल ने भी परेड में भाग लिया। परेड के बाद कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। घुड़सवार दल ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिनों कच्छ में हुई डीजीपी कांफ्रेंस में अंर्तराज्यीय पुलिस समन्वय मजबूत करने के लिये गणतन्त्र दिवस परेड में अन्य प्रदेश का दल शामिल करने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत छत्तीसगढ के एसएएफ के दल को भोपाल गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस का एक दल भी छत्तीसगढ़ के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गया है।











No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com