मोबाईल पर ऐप का बटन दबाएं कचरा-कूड़ा दूर भगाए, मोबाईल ऐप लांच
भोपाल: अब शहर को स्मार्ट सिटी की तरह साफ-स्वच्छ बनाने में नगर निगम भोपाल को आसानी होगी। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम भोपाल ने कूड़े-कचरे की समस्या से त्वरित निजात दिलाने के लिये एक मोबाईल ऐप लांच किया है। स्वच्छ मैप के नाम से जाने जाने वाले इस ऐप पर नागरिक द्वारा अपने आसपास या अन्य किसी स्थान पर कूड़ा-कचरा पड़े होने की शिकायत दर्ज कराने पर निगम द्वारा तत्काल संबंधित स्थान से कूड़ा-कचरा उठवाकर नागरिकों की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रायोगिक तौर पर स्वच्छ मैप ऐप को वार्ड क्र. 45 एवं 46 के अरेरा कालोनी एवं चार इमली क्षेत्र में लांच किया गया है और शीघ्र ही संपूर्ण शहर के लिए यह ऐप लांच कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा लांच किए गए स्वच्छ मैप ऐप का उपयोग करने हेतु स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्वच्छ मैप ऐप डाउन लोड करें और यदि कहीं कचरा-कूड़ा पड़ा हुआ दिखता है तो उसका मोबाईल से फोटो खींचकर स्वच्छ मैप ऐप के लाल बटन को दबाए तो तुरंत ही इसकी सूचना ऐप के माध्यम से नगर निगम के पास पहुंचेगी जहाँ से जी.पी.एस. तकनीक के माध्यम से कचरा वाहन तुरंत ही ऐप पर दर्शाए गए स्थान पर पहुंचेगा और कचरे की सफाई निगम अमले द्वारा की जाएगी और निगम के दरोगा/सुपरवाईजर द्वारा साफ किए गए स्थान का फोटो संबंधित नागरिक के मोबाईल पर फोटो सहित सूचना दी जाएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ मैप का उपयोग करें और शहर को साफ-स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करें साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि यदि आपके द्वारा बताई गई समस्या के निराकरण से आप संतुष्ट है तो स्वच्छ मैप का हरा बटन दबाए।
रियल टाइम खबरें और अपडेट्स लगातार हासिल करने के लिए www.mponlinenews.com पर लॉग ऑन करें। या mponlinenews.com की फेसबुक ज्वॉइन करें या ट्विटर पर फॉलो करें… mponlinenews.com से कॉन्टेक्ट करने के लिए editor@mponlinenews.com पर मेल कर सकते हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com