-->

Breaking News

सुब्रमण्यम स्वामी, मैरी कॉम सहित 5 ने ली राज्यसभा में शपथ

नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, बॉक्सर मैरी कॉम सहित पांच लोगों ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। इन दोनों के अतिरिक्त अर्थशास्त्री नरेन्द्र जाधव, पत्रकार स्वपन दासगुप्ता  और शिरोमणि अकाली दल के दोबारा निर्वाचित सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी शपथ ग्रहण की। सभापति हामिद अंसारी ने इन सदस्यों को शपथ दिलाई। आपको बता दें कि भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धूु और मलयाली अभिनेता सुरेश गोपी भी उच्च सदन के लिए नामित किये गये हैं लेकिन इन दोनों ने अभी शपथ नहीं ली है। 


स्वामी को कांग्रेस के विरोध का मिला इनाम
जिस दिन से सुब्रमण्यम स्वामी का नाम नामित किया गया उसी दिन से सियासी हलकों में चर्चा है कि भाजपा ने स्वामी को कांग्रेस नेताओं के विरोध का इनाम दिया है। स्वामी ऐसा भाजपा नेता है जिन्होंने  द नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों के अवैध ढंग से उपयोग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा। इनके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को कानूनी मामलों में स्वामी घेरते रहे। सोनिया और राहुल तो अदालत में पेश भी हुुए।

कौन हैं ये सदस्य
सुब्रमण्यम स्वामी : हावर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी केंद्रीय वाणिज्य एवं कानून मंत्री रह चुके हैं। वह योजना आयोग के भी सदस्य रह चुके हैं। नेहरू-गांधी परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले स्वामी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के याचिकाकर्ताओं में से एक थे। वह कुछ साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए।

मैरी कॉम : मणिपुर की रहने वाली 33 साल की मैरी कॉम पांच बार मुक्केबाजी चैंपियन रह चुकी हैं और सभी छह विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं। पूर्वोत्तर राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मैरी कॉम को मनोनीत किया गया है।

नरेंद्र जाधव : 62 साल के जाधव जानेमाने अर्थशास्त्री हैं। वह संप्रग सरकार के शासनकाल में 2010 से 2014 तक सोनिया गांधी की अगुवाई वाली एनएसी के सदस्य थे। वह 2009 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य भी रहे हैं। जाधव पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जाधव मराठी, अंग्रेजी एवं हिंदी के अच्छे लेखक भी माने जाते हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा किताबों का लेखन-संपादन किया है।

स्वप्न दासगुप्ता : स्वप्न दासगुप्ता वरिष्ठ पत्रकार हैं और वह दि स्टेट्समैन, दि टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे सहित कई मीडिया संगठनों में विभिन्न संपादकीय पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 60 साल के दासगुप्ता की पहचान भाजपा समर्थक पत्रकार के तौर पर रही है। उन्हें पिछले साल पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वह न्यूज चैनलों पर होनी वाली राजनीतिक बहसों में अक्सर नजर आते हैं और मोदी सरकार के पक्ष में राय जाहिर करते दिखते हैं।

सुखदेव सिंह ढींढसा : ये शिरोमणि अकाली दल के सदस्य हैं। सुखदेव सिंह पू्र्व मंत्री भी रह चुके हैं।

बता दें कि भाजपा नेता नवजोत सिंह सिधु और मलयाली अभिनेता सुरेश गोपी भी उच्च सदन के लिए नामित किये गये हैं लेकिन इन दोनों ने अभी शपथ नहीं ली है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com