देश के लिए बड़ा दिन, पहली बार फ़ाइटर पायलट बनेंगीं 3 महिला ऑफ़िसर
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन की कमान संभालने के लिए देश की तीन महिला पायलट तैयार हैं। इनमें मध्यप्रदेश की अवनी चतुर्वेदी, राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मोहना सिंह, बिहार के दरभंगा की भावना कांत शामिल हैं। इन तीनों को शुक्रवार (18 जून) को प्रेसिडेंट कमीशन से नवाजकर फ्लाइिंग ऑफिसर के पद के लिए चुन लिया गया। अब इनको बिदर या फिर कलिकुंडा में फाइटर प्लेन चलाने की पूरी ट्रेनिंग लेने के लिए भेज दिया जाएगा। युद्ध के वक्त काम आने वाली यह ट्रेनिंग एक साल चलेगी। वहां पर इन तीनों को मिग-21, मिराज-2000 और सुखोई-30 MKI भी उड़ाना सिखाया जाएगा।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मोहना सिंह ने दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता भी एयरफोर्स में हैं। उनकी चाहत देश सेवा की परिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाना है। मोहना के दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे। वह कई मिशनों को पूरा करने के लिए बहुत जगह गए। मोहना भी वही जिंदगी जीना चाहती हैं। वह हवा में रहकर देश की सुरक्षा करना चाहती हैं।
बिहार के दरभंगा की भावना कांत ने कहा, ‘मेरा बचपन से सपना था कि मैं एक चिड़िया की तरह आसमान में उड़ती रहूं। इसीलिए मैंने एयरफोर्स जॉइन की।’ भावना का लक्ष्य एक अच्छा फाइटर पायलट बनकर देश के लिए लड़ना है। वह कहती हैं एयरफोर्स में ट्रेनिंग की स्टेज-1 पार करने के बाद जब उन्हें फाइटर स्ट्रीम के चुना गया, वह दिन उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन था।
एमपी के सतना की अवनी चतुर्वेदी के पिता एमपी गवर्नमेंट में ऐग्जिक्युटिव इंजीनियर हैं। कॉलेज में फ्लाइंग क्लब के कुछ घंटों के अनुभव के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह एयरफोर्स जॉइन करेंगी। इसके बाद वह एयरफोर्स की फ्लाइंग स्ट्रीम के लिए सिलेक्ट हुईं, फिर फाइटर फ्लाइंग के लिए क्वॉलिफाई किया। अवनी देश का बेस्ट फाइटर एयरक्राफ्ट को हर जोर उड़ाना चाहती हैं।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मोहना सिंह ने दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता भी एयरफोर्स में हैं। उनकी चाहत देश सेवा की परिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाना है। मोहना के दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे। वह कई मिशनों को पूरा करने के लिए बहुत जगह गए। मोहना भी वही जिंदगी जीना चाहती हैं। वह हवा में रहकर देश की सुरक्षा करना चाहती हैं।
बिहार के दरभंगा की भावना कांत ने कहा, ‘मेरा बचपन से सपना था कि मैं एक चिड़िया की तरह आसमान में उड़ती रहूं। इसीलिए मैंने एयरफोर्स जॉइन की।’ भावना का लक्ष्य एक अच्छा फाइटर पायलट बनकर देश के लिए लड़ना है। वह कहती हैं एयरफोर्स में ट्रेनिंग की स्टेज-1 पार करने के बाद जब उन्हें फाइटर स्ट्रीम के चुना गया, वह दिन उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन था।
एमपी के सतना की अवनी चतुर्वेदी के पिता एमपी गवर्नमेंट में ऐग्जिक्युटिव इंजीनियर हैं। कॉलेज में फ्लाइंग क्लब के कुछ घंटों के अनुभव के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह एयरफोर्स जॉइन करेंगी। इसके बाद वह एयरफोर्स की फ्लाइंग स्ट्रीम के लिए सिलेक्ट हुईं, फिर फाइटर फ्लाइंग के लिए क्वॉलिफाई किया। अवनी देश का बेस्ट फाइटर एयरक्राफ्ट को हर जोर उड़ाना चाहती हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com