-->

Breaking News

बाढ़ से असम बेहाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया हवाई दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को असम के दौरे पर दिन के 12 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे हैं। वे सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के स्पेशल एयर क्राफ्ट से गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। गुवाहाटी पहुंचने के बाद वे सीसुब के हेलीकाप्टर से राज्य के बाढ़ प्रभावित नगांव, काजीरंगा और मोरीगांव जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

गृहमंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी संभवतः साथ रहेंगे। श्री सिंह हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बाढ़ प्रभावित मोरीगांव जिले में दिन के 1.45 बजे एक बैठक में हिस्सा लेंगे। वहां पर बाढ़ से होने वाले नुकसान और राहत कार्यों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लेंगे।

शाम को 4 बजे हवाई अड्डा के कांफ्रेंस हाल में एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद वे पुनः सीसुब के स्पेशल एयर क्राफ्ट से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह रूप धारण कर चुकी है। असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने गुरुवार को ऊपरी असम और शुक्रवार को निचले असम का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था। वे गृहमंत्री को बाढ़ से राज्य को हुए नुकसान से अवगत कराएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com