-->

Breaking News

UP में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और केवल राज्य के लोगों के साथ गठबंधन करेगी।

राहुल ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हम विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने और अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। आपको पता होना चाहिए कि राज्य में बीते 27 साल में क्या हुआ जब विभिन्न दलों ने केवल राज्य को विभाजित कराया। एक कार्यकर्ता ने उनसे यह आश्वासन चाहा कि पार्टी चुनाव से पहले किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि इससे अतीत में केवल नुकसान ही हुआ है। इस पर राहुल ने कहा कि हम केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज्य के नागरिकों के साथ ही गठबंधन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है। हमें उत्तर प्रदेश को उसके उचित स्थान पर ले जाने में मदद करनी है। कांग्रेस सबको साथ ले कर चलती है वहीं अन्य दल उन्हें विभाजित करते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति भरी नाराजगी को दूर करने के उद्देश्य से कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के चुनावों में टिकट वितरण में महिलाओं और युवकों को प्राथमिकता देगी।

राहुल ने कहा कि सपर्पित कार्यकताओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि हमें अन्य दलों से आए लोगों को भी लेना होगा। बहरहाल, उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दल प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए धनराशि लेते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com