-->

Breaking News

बुमराह ने तोड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के बाद वेस्टइंडीज ने भारत से सीरीज 1-0 से जीत ली है। बता दे कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई और सिर्फ 143 रन ही बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने बारिश शुरु होने से पहले 2 ओवर में 15 रन ही बनाए थे। जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

मिश्रा ने टी20 में वापसी करते हुए 3 विकेट लिए जबकि अश्विन, बुमराह और शमी को 2-2 विकेट मिले। सबसे अहम् जसप्रीत बुमराह एक कैलेंंडर ईय़र में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंनें ऑस्ट्रेलिया के डर्क नैनिस का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दे कि नैनस ने सन 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 विकेट झटके थे। 2016 में जसप्रीत बुमराह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 28 विकेट लिए हैं। उनके बाद आर अश्विन हैं, जिन्होंने 23 विकेट झटके हैं।

बुमराह ने 2016 में टी-20 के सभी मुकाबलों में 55 विकेट लिए हैं। उनसे आगे सिर्फ आंद्र रसेल (68) और ड्वेन ब्रावो (63) हैं। गौरतलब है कि  पहले टी-20 मैच में भारत 1 रन से मैच हार गया था, दूसरे मैच में टीम इंडिया के बॉलरों ने अच्छी वापसी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 143 पर समेट किया। अमित मिश्रा और अश्विन ने अच्छी बॉलिंग की।

दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में रविवार को वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम शुरू से लय में नजर नहीं आई और दो गेंद पहले ही 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com