जब PM मोदी ने साक्षी से पूछा, ‘मारोगे तो नहीं’...
रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ से सम्मानित किया। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक के अलावा शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर और जीतू राय को खेल रत्न सम्मान दिया गया। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को ‘द्रोणाचार्य सम्मान’ से नवाज़ा गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधू, ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर और शूटर जीतू राय से अपने आवास 7 रेस कोर्स रोड में मिले। बता दे कि इस खास मौके पर सिंधू ने कहा, “मैने पीएम को अपने मेडल दिखाया। उन्होंने मुझे बधाई देते हुए कहा कि तुमने देश का मान बढ़ाया है। इस बात ने मेरा दिन बना दिया। मुझे उनसे बात करके बेहद अच्छा लगा।” इस मौके पर साक्षी ने कहा, “रियो से लौटने के बाद देश से काफी प्यार मिल रहा है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं जीत गई।”इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।
रियो ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे पुछा ‘मारोगी तो नहीं!’”इसके जवाब में मैंने कहा, “सर मैं सिर्फ मैट पर ही रेसलर हूँ। मैट के बाहर मैं एक आम लड़की हूँ।”
साक्षी कहती हैं कि पिछले 10 दिन काफी यादगार रहे। संडे को सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बीएमडब्ल्यू एक्स1 गिफ्ट की। ज्ञात हो कि साक्षी मलिक भारत की पहली महिला पहलवान है, जिन्होंने देश के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर रियो ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधू, ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर और शूटर जीतू राय से अपने आवास 7 रेस कोर्स रोड में मिले। बता दे कि इस खास मौके पर सिंधू ने कहा, “मैने पीएम को अपने मेडल दिखाया। उन्होंने मुझे बधाई देते हुए कहा कि तुमने देश का मान बढ़ाया है। इस बात ने मेरा दिन बना दिया। मुझे उनसे बात करके बेहद अच्छा लगा।” इस मौके पर साक्षी ने कहा, “रियो से लौटने के बाद देश से काफी प्यार मिल रहा है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं जीत गई।”इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।
रियो ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे पुछा ‘मारोगी तो नहीं!’”इसके जवाब में मैंने कहा, “सर मैं सिर्फ मैट पर ही रेसलर हूँ। मैट के बाहर मैं एक आम लड़की हूँ।”
साक्षी कहती हैं कि पिछले 10 दिन काफी यादगार रहे। संडे को सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बीएमडब्ल्यू एक्स1 गिफ्ट की। ज्ञात हो कि साक्षी मलिक भारत की पहली महिला पहलवान है, जिन्होंने देश के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर रियो ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com