वनडे क्रिकेट में कमाल का औसत रखते हैं ये बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का बल्लेबाजी औसत सामान्यत: कम होता है, क्योंकि बल्लेबाज पर बिना सेट हुए तेजी से रन बनाने का दबाव होता है जिसकी वजह से उसके आउट होने की संभावना बढ़ जाता है आउट होने के कारण बल्लेबाज का औसत प्रभावित होता है, लेकिन क्रिकेट में इस छोटे प्रारूप में भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार अच्छा स्कोर कर अपना रन बनाने का शानदार औसत बरकरार रखा। तो आइए आपको बताते है वन क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने कम से कम 50 वनडे मैच खेले हैं।
6. महेंद्र सिंह धोनी(भारत): मैच-278, नॉट आउट- 67, औसत-51.25
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय वनडे टीम के कप्तान इस सूची में छठीं पायदान पर है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 2004 में कैरियर की शुरूआत करने के बाद से टीम के लिए लगातार रन बना रहे है। महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक खेले अपने 278 वनडे मैचों में 51.25 की औसत से 8918 रन बनाए हैं। वर्तमान समय में धोनी दुनिया के बेस्ट फीनिशर्स में एक गिना जाता है।
5. जोनाथन टॉट(इंग्लैंड): मैच-68, नॉट आउट-10, औसत- 51.25
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट पांचवे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कुल 68 वनडे मैचों में 51.25 की औसत से 2819 रन बनाए। जोनाथन ट्रॉट ने व्यक्तिगत कारणों से क्रिकेट को कह दिया, लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत वो इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य बन गए थे।[इसे भी पढ़ें– क्या रविचन्द्रन अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं]
4. विराट कोहली(भारत): मैच-171, नॉट आउट-23, औसत- 51.51
रन बनाने के शानदार औसत रखने वाले बल्लेबाजों में नंबर 4 पर हैं विराट कोहली। विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की क्रिकेट खेली है उससे उनका ये औसत भी कम ही लगता है। उन्होंने अब तक खेले कुल 171 वनडे मैचों में 51.51 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। विराट कोहली दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत वनडे और टी20 क्रिकेट में 50 से ऊपर का है।
3. हाशिम अमला(साउथ अफ्रीका): मैच-137, नॉट आउट-10, औसत-51.97
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला। हाशिम अमला ने क्रिकेट जगत में शुरुआत के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टीम के लिए हर जगह हर परिस्थिती में लगातार रन बनाए हैं। हाशिम अमला ने अब तक खेले 137 वनडे मैचों में 51.97 की जादुई औसत से 6445 रन बनाए हैं।
2. माइकल बेवन(ऑस्ट्रेलिया): मैच- 232, नॉट आउट-67, औसत- 53.58
अपने दौर के बेस्ट फीनिशर रहे माइकल बेवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। माइकल बेवन ने अपने दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ना जाने कितनी बार ना सिर्फ मुश्किल परिस्थितीयों से निकाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। टीम को जब भी जरूरत पड़ी बाएं हाथ का ये बल्लेबाज हमेशा तैयार रहा। विकेट पर टिकने के बाद इस बल्लेबाज को आउट करना सबसे मुश्किल काम था। बेवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 मैचों में 6912 रन बनाएं जिसमें 6 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। माइकल बेवन के करियर की सबसे खास बात ये रही की वो अपने समय में 50 से ऊपर का औसत रखने वाले एकलौते बल्लेबाज रहे। बेवन 1999 और 2003 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे।
1. एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका): मैच-206, नॉट आउट-34, औसत- 53.63
मौजूदा दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं। एबी डीविलियर्स आजकल जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं वो एक अलग ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। एबी डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ने का रिकॉर्ड भी है। एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक खेले कुल 206 मैचों में 53.63 की शानदार औसत से 8742 रन बनाए हैं। एबी डीविलियर्स के बैटिंग स्टाइल को देखते हुए इतना बेहतरीन औसत किसी चमत्कार से कम नहीं लगता।
6. महेंद्र सिंह धोनी(भारत): मैच-278, नॉट आउट- 67, औसत-51.25
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय वनडे टीम के कप्तान इस सूची में छठीं पायदान पर है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 2004 में कैरियर की शुरूआत करने के बाद से टीम के लिए लगातार रन बना रहे है। महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक खेले अपने 278 वनडे मैचों में 51.25 की औसत से 8918 रन बनाए हैं। वर्तमान समय में धोनी दुनिया के बेस्ट फीनिशर्स में एक गिना जाता है।
5. जोनाथन टॉट(इंग्लैंड): मैच-68, नॉट आउट-10, औसत- 51.25
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट पांचवे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कुल 68 वनडे मैचों में 51.25 की औसत से 2819 रन बनाए। जोनाथन ट्रॉट ने व्यक्तिगत कारणों से क्रिकेट को कह दिया, लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत वो इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य बन गए थे।[इसे भी पढ़ें– क्या रविचन्द्रन अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं]
4. विराट कोहली(भारत): मैच-171, नॉट आउट-23, औसत- 51.51
रन बनाने के शानदार औसत रखने वाले बल्लेबाजों में नंबर 4 पर हैं विराट कोहली। विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की क्रिकेट खेली है उससे उनका ये औसत भी कम ही लगता है। उन्होंने अब तक खेले कुल 171 वनडे मैचों में 51.51 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। विराट कोहली दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत वनडे और टी20 क्रिकेट में 50 से ऊपर का है।
3. हाशिम अमला(साउथ अफ्रीका): मैच-137, नॉट आउट-10, औसत-51.97
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला। हाशिम अमला ने क्रिकेट जगत में शुरुआत के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टीम के लिए हर जगह हर परिस्थिती में लगातार रन बनाए हैं। हाशिम अमला ने अब तक खेले 137 वनडे मैचों में 51.97 की जादुई औसत से 6445 रन बनाए हैं।
2. माइकल बेवन(ऑस्ट्रेलिया): मैच- 232, नॉट आउट-67, औसत- 53.58
अपने दौर के बेस्ट फीनिशर रहे माइकल बेवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। माइकल बेवन ने अपने दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ना जाने कितनी बार ना सिर्फ मुश्किल परिस्थितीयों से निकाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। टीम को जब भी जरूरत पड़ी बाएं हाथ का ये बल्लेबाज हमेशा तैयार रहा। विकेट पर टिकने के बाद इस बल्लेबाज को आउट करना सबसे मुश्किल काम था। बेवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 मैचों में 6912 रन बनाएं जिसमें 6 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। माइकल बेवन के करियर की सबसे खास बात ये रही की वो अपने समय में 50 से ऊपर का औसत रखने वाले एकलौते बल्लेबाज रहे। बेवन 1999 और 2003 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे।
1. एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका): मैच-206, नॉट आउट-34, औसत- 53.63
मौजूदा दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं। एबी डीविलियर्स आजकल जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं वो एक अलग ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। एबी डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ने का रिकॉर्ड भी है। एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक खेले कुल 206 मैचों में 53.63 की शानदार औसत से 8742 रन बनाए हैं। एबी डीविलियर्स के बैटिंग स्टाइल को देखते हुए इतना बेहतरीन औसत किसी चमत्कार से कम नहीं लगता।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com