-->

Breaking News

योगेश्वर को मिला ब्रॉन्ज अब बदलेगा सिल्वर में

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाने वाले और खाली हाथ लौटे भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त के लिए एक अच्‍छी खबर है। 2012 के लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर का पदक अब सिल्वर में बदल सकता है।
 
जानकारी के अनुसार, भारत के दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था लेकिन अब उनका यह पदक रजत में तब्दील होगा क्योंकि लंदन में रजत पाने वाले मरहूम रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित हुआ है।

रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर का मुकाबला रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव से हुआ था, जिसमें बेसिक कुदुखोव ने योगेश्वर को हारा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और योगेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था। अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के डोप टेस्ट में रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति खिलाड़ियों के सैंपल को दस साल के लिए स्टोर करता है ताकि जरूरत पड़ने पर एडवांस टेस्टिंग की जा सके।

बेसिक कुदुखोव अब इस दुनिया में नहीं हैं। 27 साल के इस खिलाड़ी की साल 2013 में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक रूसी पहलवान बेसिक कुदखोव डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। हालांकि, कुश्ती संघ के पास इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन उसने इस बारे में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से जानकारी मांग ली है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com