-->

Breaking News

जामनगर में PM मोदी ने SAUNI प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन,देखें विडियो

जामनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (साउनी) परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम ने आजी-3 बांध पहुंचकर लीवर दबाकर इसका उद्घाटन किया. इस परियोजना के जरिए 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी मिलेगा. इस प्रोजेक्‍ट के तहत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे नर्मदा का पानी सौराष्ट्र के 115 बांधों को पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा.

इसके अलावा पीएम राजकोट में रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम बनने के बाद वह पहली बार गुजरात में किसी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पाटीदारों की संख्या ज़्यादा है. पाटीदार नेताओं ने इस दौरान पीएम से मिलने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर विरोध की धमकी दी है. पीएम की इस रैली को गुजरात में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के चुनावी कैंपेन के तहत देखा जा रहा है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 12,000 करोड़ रुपये की सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (साउनी) परियोजना काफी महत्वाकांक्षी है. उन्होंने इस परियोजना की घोषणा 2012 में की थी. उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इसके जरिए सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जाना है.

राजकोट के जिला कलेक्टर विक्रांत पांडे ने कहा कि तीन जिलों में करीब तीन बांधों में परियोजना के तहत नर्मदा नदी से पानी डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्घाटन करने के बार मोदी सनोसरा कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे. पांडे ने कहा कि इस रैली में करीब 80,000 लोगों के आने की उम्मीद है. पांडे ने कहा कि इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं और पुलिस ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com