-->

Breaking News

सलमान निभाएंगे वादा, रियो गए हर भारतीय खिलाड़ी को देंगे 1.01 लाख

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान अपने वादे से नहीं मुकरे। रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेकर लौटे हर भारतीय खिलाड़ी को सलमान वो तोहफा देने जा रहे हैं जिसका उन्होंने ओलिंपिक के दौरान वादा किया था। गौरतलब है कि भारतीय ओलिंपिक दल के गुडविल एम्बेस्डर के रूप में जब सलमान खान ने रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय खिलाडियो के दल को रवाना किया था, उसके बाद ट्विटर पर एक वादा भी कर डाला था। उन्होंने कहा था कि वो रियो ओलिंपिक के बाद भारतीय दल के हर खिलाड़ी को 1.01 लाख रूपए का तोहफा देंगे। अब खबर है कि सलमान ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) से रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले हर भारतीय खिलाड़ी की जानकारी मांगी है ताकि वो उन तक अपना तोहफा पहुंचा सकें। 117 भारतीय एथलीटों के हिसाब से ये पूरी रकम तकरीबन 1 करोड़ 18 लाख 17 हजार रुपए होगी। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को कहा, सलमान खान ने सोमवार को मुझे पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने ओलिंपिक भारतीय दल का गुडविल एम्बेस्डर बनाए जाने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने रियो से लौटे हर भारतीय ओलिंपियन की जानकारी मांगी है, जैसे पैन नंबर। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वो हर खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रूपए देना चाहते हैं। वो हमको हर खिलाड़ी के लिए चेक भेज रहे हैं ताकि हम खिलाडि?ों तक इसको पहुंचा सकें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com