-->

Breaking News

केजरीवाल ने सिंधु, साक्षी को सम्मानित किया

केजरीवाल ने रजत पदक जीतने वाली सिंधु को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को एक करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। समारोह में केजरीवाल ने कहा कि आपने देश की महिलाओं, युवाओं और खिलाड़ियों के लिए नए मानक गढ़े हैं। सिंधु और साक्षी ने देश को गौरवान्वित किया है। केजरीवाल ने रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत को भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सिंधु और साक्षी के प्रशिक्षकों के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को यहां तक पहुंचाया है। केजरीवाल ने सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और साक्षी के कोच मंदीप सिंह को पांच-पांच लाख रुपये के चेक भेंट किए। सिंधु ने इस मौके पर केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि यह मुकाम हासिल कर हम खुद को खुशनसीब मानते हैं। हम जब रियो में थे तब हमारे पास फोन तक नहीं थे। हमें नहीं पता था कि घर पर क्या हो रहा है। हम जब भारत वापस आए तब सभी ने कहा की वह हमारे मैचों के दौरान टीवी से चिपके रहे। उन्होंने कहा कि प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। इससे पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में सेवारत साक्षी के पिता सुखबीर मलिक को सीधी पदोन्नती की पेशकश दे चुके हैं। सुखबीर डीटीसी में परिचालक के पद पर सेवारत हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com