-->

Breaking News

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी

भोपाल : विद्यार्थी गाँव का भ्रमण करें और किसानों के लिये उपयोगी विज्ञान मॉडल बनायें। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात शासकीय सुभाष स्कूल में जिला-स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी-2016 का शुभारंभ करते हुए कही। श्री जोशी ने कहा कि अच्छा प्रादर्श बनाने वाले विद्यार्थी को 5-5 हजार की राशि स्वेच्छानुदान मद से देंगे।

जोशी ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षकों की बात को पूरे मन से स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की प्रेरणा से ही मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थ-व्यवस्था के लिये उपयोगी मॉडल बनायें, नकल करके मॉडल नहीं बनायें। श्री जोशी ने कहा कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। श्री जोशी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विज्ञान प्रादर्श को देखा और उनसे चर्चा की।

सांसद आलोक संजर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जय-जवान, जय-किसान और जय-विज्ञान के नारे को सार्थक करें। जिला पंचायत भोपाल के अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर और वैज्ञानिक श्री प्रबल राय ने भी विचार व्यक्त किये। सुभाष स्कूल की छात्रा कु. किरण भारती ने विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व के बारे में बताया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com