-->

Breaking News

गांधी जयंति से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलेगा पोष्टिक आहार

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही कुपोषण जैसे गंभीर मामलें को लेकर नया प्रयोग करने जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेशभर के सभी जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में न्यूट्री कार्नर स्थापित करेगी। यहां आने वाले बच्चे अपनी पसंद की चीजे खा सकेंगे। इस योजना की शुरुआत गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से होगा। आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ाने और उन्हें पोषण आहार के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों में न्यूट्री कॉर्नर स्थापित करने जा रहा हैं। प्रदेश की 92 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में पारदर्शी डब्बों में पोषण आहार जैसे- चना, मुरमुरा, गुड़ आदि को रखा जाएगा। इसे खाने से पहले बच्चों को हाथ धोना अनिवार्य होगा। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुपोषण को दूर करने में विफलता मिली हैं। ऐसे में न्यूट्री कॉर्नर की स्थापना सरकार की अभिनव पहल हैं। इसकी स्थापना से कुपोषित तीन वर्ष से अधिक की आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में ही पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। आहार सामग्री की उपलब्धता जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और समुदाय के जन-सहयोग से की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन न्यूट्री-कॉर्नर डिब्बे में पौष्टिक आहार की उपलबता सुनिश्चित की जाएगी। न्यूट्री-कॉर्नर के संचालन में सहयोग के लिए स्वास्थ्य एवं पंचायत कर्मियों का सहयोग भी लिया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com