-->

Breaking News

उज्बेक राष्ट्रपति को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

मास्को : उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जबकि के उत्ताधिकारी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं होने से उनके निधन के बाद मध्य एशियाई देश अनिश्चितता के एक दौर में जाता प्रतीत हो रहा है। करीमोव के निधन का एलान शुक्रवार देर रात किया गया। पिछले हफ्ते उन्हें मस्तिष्काघात हुआ था जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अधिकारी उनके निधन की जानकारी सार्वजनिक करने में देरी कर रहे थे।

मध्य उज्बेकिस्तान में स्थित उनके गृह नगर समरकंद में उनको शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इसी के साथ देश में तीन दिन का शोक शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव उनके जनाजे में शामिल होंगे। उनके साथ ही पूर्व सोवियत गणराज्य के अन्य नेता भी आ सकते हैं जिनमें तजाकिस्तान के राष्ट्रपति ई. रखमोन, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति जी. बर्दीमुखमेदोव और किर्गिजस्तान, बेलारूस और कजाखस्तान के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। करीमोव का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से समरकंद हवाई अड्डे लाया जाना है जो शनिवार को विशेष अनुमति वाली उडानों को छोड सब उडानों के लिए बंद रहेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com