-->

Breaking News

हादसा नहीं गला दबाने से हुई थी बीडीएस छात्रा की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मकान की चौथी मंजिल से गिरकर हुई BDS छात्रा की मौत के बाद अब नया खुलासा हुआ है| पुलिस शुरू से इसे हत्या का मामला समझ रही थी, जिसके बाद जांच में यह मामला हत्या और दुष्कर्म की कोशिश करने का ही निकल| एक सिरफिरे बस ड्राइवर ने एक तरफा प्यार में पागल होकर छात्रा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे चौथी मंजिल से 25 फीट नीचे फेंका गया था।
इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस को मिली फुल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ है। इसमें मौत की पुष्टि गला दबाने से हुई है। मृतका के शरीर पर चोटों के अलावा खरोंच के निशान भी मिले थे।

जांच में पता लगा वारदात से कुछ देर पहले लोगों ने पड़ोस में रहने वाले 26 वर्षीय सुनील माथुर को मृतका के कमरे के पास छत पर देखा था। वह घटना के बाद से ही फरार है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का नामजद मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश रही है।

मूलतः सीधी निवासी पूनम वाचस्पति गौतम (22) एमआईजी-8 ऋषिपुरम फेस-1, मिसरोद में भाई के साथ किराए से रहती थी। वह भाभा डेंटल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। टीआई मिसरोद कुंवर सिंह मुकाती ने बताया पूनम का भाई पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता था। 8 सितंबर की रात पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। सात दिन बाद बुधवार को पुलिस को मृतका की फुल पीएम रिपोर्ट मिल गई।

पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाने से होना बताया गया है। इसके अलावा शरीर पर झूमाझपटी से होने वाली चोट और खरोंच के निशान भी मिले हैं। टीआई के अनुसार घटना के बाद से ही मृतका के सामने वाली बिल्डिंग में दस दिन पहले रहने आया गंजबासौदा निवासी सुनील माथुर गायब है। वह ड्राइवर है।

पूछताछ में सामने आया कि घटना की रात सुनील को पूनम के कमरे के पास छत पर देखा गया था। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। काफी कोशिशों के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com