-->

Breaking News

कलेक्टर ने जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के विजेता बच्चों को बांटे पुरस्कार

ग्वालियर। केवल भौतिक व रसायन ही विज्ञान नहीं हैं । हर वो विषय भी विज्ञान होता है, जिसका कोई आधार है। इसलिए विकास एवं सुविधाएँ जुटाने के लिए विज्ञान की समझ जरूरी है। यह बात कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने  कही। डॉ. गोयल आज यहाँ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड -2016 के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित कर रहे थे। उन्होंने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडल एवं बच्चों की वैज्ञानिक समझ की सराहना की। 

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुई 3 दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्?कूलों के 153 बच्चों ने वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए। इनमें से 9 बच्चों के मॉडल का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए किया गया। मालूम हो राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी इस बार ग्वालियर में ही आयोजित होने जा रही है।

कलेक्टर डॉ. गोयल ने कहा इंस्पायर अवार्ड जैसे आयोजन से बच्चों की रूचि विज्ञान की तरफ बढ़ती है, साथ ही उनमें वैज्ञानिक सोच का विकास भी होता है। डॉ. गोयल ने कहा जिले के शिक्षक इस दिशा में महती प्रयास कर रहे हैं, इसकी पुष्टि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडल और इन मॉडल के बारे में बच्चों द्वारा बताई गई वैज्ञानिक जानकारी से होती है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक जोशी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.एल. सिलावट एवं इंस्पायर अवार्ड के प्रभारी श्री आई.ए.जैदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व प्रतिभागी बच्चे एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक मौजूद थे ।

बच्चों को ले जायेंगे बड़ो को समझाने
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में मॉडल का जायजा लेने के दौरान बच्चों द्वारा खासतौर पर स्वच्छता के बारे में बताईं गई प्रभावी बातों से कलेक्टर खासे प्रभावित हुए। शामावि ओल्ड ब्रेवरी की 8 वीं की छात्रा कु. मुस्कान अहिरवार व 7 वीं के छात्र मनीष सिंह ने अपने मॉडल की जानकारी एक प्राध्यापक के अंदाज में देकर स्वच्छता की उपयोगिता सिद्ध कर दी। कलेक्टर डॉ. गोयल ने  इन बच्चों को वातावरण निर्माण के लिए छुट्टी के दिन जिले के गॉवों व कस्बों में बड़ों को समझाने के लिए ले जाने की बात कही ।

इनका हुआ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयन
कुं. अंचल श्रीवास्तव केरला समाज स्कूल (स्वच्छ भारत) प्रथम, कु. वैष्णवी त्रिपाठी सेन्ट्रल अकादमी (क्लीन इंडिया) द्वितीय व कु. मुस्कान अहिरवार शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओल्ड ब्रेवरी (स्वच्छ भारत) तृतीय । इनके अलावा मनीष सिंह शा.मा.वि. ओल्ड ब्रेवरी (स्वच्छ भारत),  कु. निधि बाथम सिंधु आदर्श हाई स्कूल (स्वच्छ भारत), निखलेन्द्र जीएमएस जती की लाइन (बैट्री से चलने वाला पंखा), कु. मोनिका सेंगर शा.क.मा.वि. एमएलबी मुरार (स्वच्छ भारत), कु.कीर्ति मूलचंदानी सिंधु आदर्श हाई स्कूल (स्वच्छ भारत) एवं राम लाल बाथम जीएचएसएस साँखनी (बीमारियों में पौधों का दवाई के रूप में उपयोग)। इस आयोजन में सहयोग करने वाले शिक्षकों को भी कलेक्टर ने इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com