-->

Breaking News

क्‍या अगला चुनाव पाकिस्‍तान से लड़ेंगे PM मोदी?

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ (कथित रूप से) ‘राजनीति करने’ को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि वह पाकिस्तान को ऐसे पाठ पड़ा रहे हैं कि मानो भारत के लोगों की नाराजगी को समझने के बजाय वह उस देश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री ने अचानक पाकिस्तान के लोगों को उसकी नयी विकास अनिवार्यताओं पर भाषण देना शुरू कर दिया है। ऐसा जान पड़ता है कि लोगों के बीच जो गुस्सा है, उसकी गहराई को समझने के बजाय नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में अगला चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’’

तिवारी कहा कि उन्होंने(मोदी) कुपोषण और गरीबी एवं बेरोजगारी जैसे अन्य विकास सूचकांकों की बात कर लक्ष्य बदलने का प्रयास किया है। मानो इन लड़ाइयों को बहुत पहले ही भारत जीत चुका है।

मालूम हो कि शुक्रवार को कोझिकोड़ में एक जनसभा में मोदी ने पाकिस्तान को गरीबी एवं बेरोजगारी के खिलाफ जंग छेडने की चुनौती दी थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com