-->

Breaking News

मदर टेरेसा को संत की उपाधि गौरव का क्षण : PM मोदी

हांगझोउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किया जाना एक यादगार और गौरवपूर्ण क्षण है। मदर टेरेसा को आज वेटिकन सिटी में संत की उपाधि प्रदान की गयी।

जी-20 शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस पूर्वी चीनी शहर की यात्रा पर आये मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिया जाना यादगार और गौरवपूर्ण क्षण है।’ इसी ट्वीट में उन्होंने 28 अगस्त को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के वीडियो के लिंक को भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मदर टेरेसा की प्रशंसा की थी जिन्होंने कोलकाता में अपने सेवाकार्यों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की।

मोदी ने कहा था, ‘भारत रत्न मदर टेरेसा को संत की उपाधि से सम्मानित किया जाना हम भारतीयों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वह अल्बानियाई थीं और अंग्रेजी उनकी मातृभाषा नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने इसे अपनी भाषा बनाया और गरीबों की सेवा की।’ मार्च महीने में पोप फ्रांसिस ने टेरेसा को संत की उपाधि देने की घोषणा की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com