-->

Breaking News

PM मोदी ने कोझिकोड के श्रीकंटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

कोझिकोड: भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह यहां श्रीकंटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्जना की।यहां ‘स्वप्न नगरी’ में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने से पहले मोदी भगवान शिव के मंदिर गए और करीब आधे घंटे तक रहे।

प्रधानमंत्री के सुबह 9:10 बजे पहुंचने पर मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इन पदाधिकारियों में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पी वी चंद्रन और सचिव ई अनिरूद्ध भी शामिल थे। चंद्रन इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं।

मंदिर के द्वार पर हाथ-पैर धुलने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर में दाखिल हुए। मंदिर के पदाधिकारियों के अनुसार मोदी ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।

अनिरूद्ध ने बताया, ‘पुजारी ने उनके नाम और राशि का उल्लेख करते हुए अर्चना की। मोदी ने गुरूविहार में करीब 10 मिनट बिताए।’ उन्होंने कहा कि मंदिर के प्रशासन ने श्री नारायण गुरू की मूर्ति और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मनोम राजशेखरन और पूर्व अध्यक्ष वी मुरलीधरन प्रधानमंत्री के साथ थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंदिर में दो दिन पहले पूजा-अर्चना की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com