-->

Breaking News

UP 2017 में सपा की ही बनेगी सरकार : लालू प्रसाद

मथुरा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) की ही सरकार बनेगी।

यादव यहां धर्म की नगरी वृन्दावन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव बाद सपा की पुन: सत्ता में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने प्रदेश में जितने विकास के काम किए हैं उसके आधार पर सपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने यहां सीता मंदिर के संस्थापक बिहार के बघाई स्थान निवासी गरीब यादव कुल में जन्में तपस्वी नारायण दास को एक महान तपस्वी बताते हुए कहा कि वे सिद्ध संत थे और आरएसएस जैसे ढोंगी बाबा नहीं थे।

उन्होंने बताया कि उनका मुख्य काम सीता राम सीता राम कहना था। वे हल चलाते थे और जगत के पालन हार को सीता राम को याद करते रहते थे। बिहार के बघाई में महाराज की कृपा से लाखों लोगों वहां आते हैं। कुमार विश्वास द्वारा मथुरा में कवि सम्मेलन में राहुल गांधी की सभा से खटिया की लूट होने संबंधी कटाक्ष पर जब लालू से सवाल किया तो उन्होंने कहा आप के लोग फोकटिया एवं धोखेबाज हैं।

उन्होंने आप पार्टी के मंत्रियों पर व्यंग्य किया और कहा कि आप के कुछ मंत्री महिलाओं से रासलीला कर रहे हैं। राहुल गांधी के आयोध्या जाने और राम लला के दर्शन न करने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वो हनुमान की शरण में पहुंच गए तो राम चन्द्र की भी शरण में पहुंच गए हैं दोनो अलग अलग थोड़े ही हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com