-->

Breaking News

राज्य क्रिकेट अकादमी के तीन खिलड़ियों का मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में चयन

चयनित खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

भोपाल : म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के तीन उभरते खिलाड़ियों का डे मैचों के लिए मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में चयन हुआ हैं। इनमें संकेत श्रीवास्तव, निखिल सिकरवार और राहुल चन्द्रौल शामिल हैं। यह खिलाड़ी 5 नवम्बर, 2016 को होल्कर स्टेडियम इंदौर में गुजरात से होने वाले पहले मैच तथा 11 नवम्बर को बैंगलौर में कर्नाटक से होने वाले दूसरे मैच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश की टीम में चयन होने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें आगामी मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि क्रिकेट खेल को बढ़ावा देकर खिलाड़ियों को एक्सपोज़र दिलाने के लिए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री की पहल पर शिवपुरी में क्रिकेट अकादमी संचालित की जा रही है। अकादमी में 23 खिलाड़ी अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री मदन लाल और सहायक प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com