-->

Breaking News

विंध्य की धरती पर 60 साल बाद जन्म लेगा White Tiger

रीवा : दुनिया भर में सफेद बाघों की सौगात देने वाली विंध्य की धरती पर 60 साल बाद फिर व्हाइट टाइगर का जन्म होने जा रहा है। व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर की सफेद बाघ प्रिंसेस विंध्या गर्भ से है और अगले डेढ़ महीने में शावकों को जन्म देने वाली है। मुकुंदपुर जू सेंटर के संचालक केपी सिंह ने बताया कि विंध्या और व्हाइट टाइगर रघु को एक ही बाड़े में रखा गया था। जिनके मिलन से विंध्या गर्भवती हो गई है।

डॉक्टरों के अनुसार 45 से 60 दिनों के भीतर विंध्या शावकों को जन्म दे सकती है। नौ साल की मां, तीन वर्ष का पिता विंध्या को एक वर्ष पूर्व धनतेरस के दिन वन बिहार भोपाल से सतना जिले के मुकुंदपुर जू सेंटर पर लाया गया था। उसकी उम्र नौ साल है। उसे तीन साल के रघु के साथ व्हाइट टाइगर सफारी के बाड़े में रखा गया था।

मोहन से शुरू हुआ वंश

सीधी जिले के कुसमी के जंगल में 27 मई 1951 को रीवा के तत्कालीन महाराज मार्तण्ड सिंह ने शिकार के दौरान सफेद शावक पाया था। उसे सैनिकों से पकड़कर अपने साथ रीवा ले गए और फिर व्हाइट टाइगर को गोविंदगढ़ किले में रखा गया। महाराजा ने सफेद शावक का नाम मोहन रखा।

इसके बाद मोहन का यलो बाघनियों के साथ मिलन कराया गया। जिसमें कई बार असफलताओं के बाद दो सफेद शावकों का जन्म हुआ और फिर दुनिया भर में व्हाइट टाइगरों की नस्ल फैल गई। इसके बाद 13 सितंबर 1969 को गोविंदगढ़ किले में ही मोहन की मौत हो गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com