विजयवर्गीय का राहुल गाँधी पर पलटवार, साधा निशाना
भोपाल| सर्जिकल स्ट्राइक पर उठ रहे सवालों और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर हमले के बीच राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा है| उन्होंने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा है, जो देखा है, किया है ,वही गुण तो दूसरे में देखेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, ‘जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किये हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’
राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है, ‘जल-थल-नभ तीनों क्षेत्र में दलाली खाने वाली कांग्रेस के नेता राहुल गाँधीजी …मालवी में एक कहावत है ‘मो सर होजा’ अर्थात जैसा में हु, सामने वाला भी वैसा ही हो जाए’ राहुलजी ने जो देखा किया है वही गुण तो दूसरे में देखेंगे|

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com