-->

Breaking News

PM मोदी, राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति समेत कई नेताअों ने दी बापू और शस्‍त्री जी को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रविवार को जयंती है. इन महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, अलग-अलग पार्टियों के नेता राजघाट और विजय घाट पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को उनके 147 वें जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वह विजय घाट पहुंचे.

महात्मा गांधी के कार्यो को याद करते हुए इससे पहले पीएम मोदी ने दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि गांधी जी ने इस दुनिया को एक बेहतर स्थल बनाया. उनके आदर्श, गरीबों के प्रति समर्पण और अन्याय के खिलाफ संघर्ष सभी के जीवन के लिए प्रेरणा का श्रोत है.

दोनों जगह उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्णा अडवाणी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पुष्पांजलि अर्पित करने पंहुचे. इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आने वालों का दिन भर तांता लगा रहेगा.

दिल्ली सरकार की ओर से विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया.

इसमें राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी, पीएम नरेंद्र मोदी को खासतौर पर निमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की ओर से किया गया.







No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com