-->

Breaking News

पाक ने भारत की ओर उड़ाए गुब्बारे, पर्चे में लिखा है, ''बदला लेंगे''

नई दिल्ली: भारतीय सेना की ओर से हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है और वह किसी न किसी तरीके से भारत से बदला लेना चाहता था। इसलिए वह कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। इस बार पाकिस्तान ने हवा के जरीए कुछ गुब्बारे छोड़े हैं। जिसके साथ कुछ पर्चे चिपकाए गए हैं जिन पर लिखा है बदला लेंगे।

एक बेवसाइड के अनुसार ये पर्चे पंजाब के कई जिलों से मिले हैं। दीनानगर के केसाल गांव में चौकीदार चरण सिंह को पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, जिसके साथ में उर्दू में लिखा एक पर्चा भी था। इसकी सूचना दीनानगर थाने को दे दी गई है। पुलिस ने गुब्बारे और पर्च को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पठानकोट में एक पैम्फलेट मिला है जिस पर उर्दू में लिखा है कि मोदी सरकार भारत जंग नहीं लड़ सकता। इस तरह के गुब्बारे पंजाब के करतारपुर में भी मिले हैं, जिनके पर्चों पर उर्दू में लिखा है, 'बदला लेंगे।

पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने एक बेवसाइड से बातचीत में बताया कि गुब्बारे पाकिस्तान की ओर से उड़ाए गए हैं। गुब्बारों में कुछ पठानकोट, दीनानगर, तो कुछ फरीदकोट के करतारपुर तक पहुंचे। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में लगी हैं। बता दें कि इससे पहले कई कबूतर भी मिले थे, जिन पर उर्दू में कोड और नंबर लिखे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com