-->

Breaking News

पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

कानपुर। कप्तान इयोन मॉर्गन की तूफानी फिफ्टी (51) की मदद से इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले टी20 मैच में भारत पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत के 147/7 के जवाब में इंग्लैंड ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरा मैच नागपुर में 29 जनवरी को खेला जाएगा।
 
लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय ने तेज शुरुआत दिलाई। चहल ने अपने पहले ही अोवर में इन दोनों को चलता किया। जेसन रॉय (19) चहल की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। उन्होंने इसी अोवर में बिलिंग्स को बोल्ड किया। बिलिंग्स ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद मॉर्गन ने तूफानी पारी खेली। वे 38 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रसूल की गेंद पर लांग ऑफ पर रैना को कैच थमाया। उन्होंने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसके बाद जो रूट (46 नाबाद) ने बेन स्टोक्स (2 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

इसके पूर्व इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन केएल राहुल मात्र 8 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद को हवा में खेलकर आदिल रशीद को कैच दे बैठे। मोईन ने भारत को करारा झटका दिया जब उन्होंने कप्तान कोहली (29) को कप्तान मॉर्गन के हाथों झिलवाया। युवराज 12 रन बनाने के बाद लियाम प्लंकैट की गेंद पर फाइन लेग पर रशीद द्वारा लपके गए।

रैना अपने घरेलू मैदान में फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर वे ज्यादा शफल कर गए और पैरों के पीछे से बोल्ड हुए। उन्होंने 34 रन बनाए। मोईन ने अगले ही अोवर में मनीष पांडे (3) को एलबीडब्ल्यू किया। हार्दिक पांड्‍या के साथ प्रभावित करने का मौका था, लेकिन वे मात्र 9 रन बनाकर टाइमल मिल्स के पहले शिकार बने। परवेज रसूल अंतिम अोवर में 5 रन बनाकर रन आउट हुए। महेंद्रसिंह धोनी ने किला लड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे टीम को बडे स्कोर तक नहीं पहुंंचा पाए। वे 36 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले नाबाद रहे।

टीमें : भारत : केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्रसिंह धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, आशीष नेहरा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com