-->

Breaking News

Google ने 68वें गणतंत्र दिवस पर तैयार किया यह खास doodle

नई दिल्ली: 26 जनवरी को भारत के 68वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने डूडल बनाकर सम्मान दिया है। दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान में एक खास डूडल तैयार किया है।

इस डूडल में भारतीय तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजा एक स्टेडियम दिखाया गया है, जो लोगों से भरा है। डूडल में सफेद रंग की पट्टी पर हरे रंग से GOOGLE लिखा गया है।

भारतीय गणतंत्र दिवस पर सबसे खास होता है, राजपथ पर होने वाली परेड, भारतीय वायु सेना, थल सेना और जल सेना इस मौके पर अपने करतब दिखाती हैं। ये इस समारोह का खास आकर्षण होता है। इस मौके पर राष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल मिलिट्री की सलामी लेते हैं।

इस गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्य अतिथि हैं अबु धाबी के प्रिंस ऑफ द क्राउन शेख़ मुहम्मद बिन ज़ाएद अबु धाबी के प्रिंस के आने पर मशहूर बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंगों की लाइटों से रोशन किया गया। अबु धाबी में भारतीय दूतावास ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी करवाया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com