इंदौर-रीवा एक्सप्रेस का समय बदला अब 25 जनवरी से रात में चलेगी ट्रेन
लंबे इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने इंदौर-रीवा-इंदौर एक्सप्रेस को रात में चलाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। 24 जनवरी को रीवा से इंदौर आने वाली ट्रेन रात में रवाना होगी और 25 जनवरी से इंदौर से यह ट्रेन रात में चलने लगेगी। इंदौर से यह ट्रेन रात 8.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में रीवा से यह ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.05 बजे इंदौर आएगी। बोर्ड ने ट्रेन के नए टाइम टेबल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रात्रिकालीन ट्रेन होने के बाद जनरल के अलावा स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी के कोच लगेंगे।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रेन में किस श्रेणी के कितने कोच होंगे और पूरी ट्रेन कितने कोच की होगी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आग्रह के कारण ट्रेन का समय बदला गया।
दिन भी बदले, जबलपुर एक्सप्रेस में भी बदलाव
वर्तमान में सुबह चलने वाली रीवा एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को दोनों ओर से चलती है, लेकिन नए टाइम टेबल में एक दिन का बदलाव है। इंदौर से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार जबकि रीवा से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। अब तक रीवा एक्सप्रेस का रैक लिंक इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ था, जो समय और दिन बदलने से अब खत्म हो जाएगा। इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस (11702) वर्तमान में इंदौर से हर सोमवार, गुरुवार और रविवार को चलती है जबकि जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस (11701) हर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है। नए टाइम टेबल के हिसाब से इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार व जबलपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
शिप्रा एक्सप्रेस के दिनों में ही चलेगी
पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि विदिशा, सागर, दमोह आदि शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे शिप्रा एक्सप्रेस के अतिरिक्त दिनों में इंदौर-रीवा एक्सप्रेस चलाएगा। हालांकि नोटिफिकेशन के हिसाब से अब इंदौर से दोनों ट्रेन एक ही दिन चलेंगी। शिप्रा एक्सप्रेस भी इंदौर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। यदि रीवा एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार या रविवार को चलती तो सागर-दमोह के यात्रियों को तीन अतिरिक्त दिन इंदौर से रेल सेवा का फायदा मिल सकता था। रेलवे बोर्ड पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के सदस्य नागेश नामजोशी ने कहा कि रीवा एक्सप्रेस से शिप्रा एक्सप्रेस पर सागर-दमोह के यात्रियों का भार कम होगा। भविष्य में ट्रेन के दिन बदलने और रीवा से इंदौर का रनिंग टाइम घटाने की कोशिश करेंगे।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रेन में किस श्रेणी के कितने कोच होंगे और पूरी ट्रेन कितने कोच की होगी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आग्रह के कारण ट्रेन का समय बदला गया।
दिन भी बदले, जबलपुर एक्सप्रेस में भी बदलाव
वर्तमान में सुबह चलने वाली रीवा एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को दोनों ओर से चलती है, लेकिन नए टाइम टेबल में एक दिन का बदलाव है। इंदौर से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार जबकि रीवा से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। अब तक रीवा एक्सप्रेस का रैक लिंक इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ था, जो समय और दिन बदलने से अब खत्म हो जाएगा। इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस (11702) वर्तमान में इंदौर से हर सोमवार, गुरुवार और रविवार को चलती है जबकि जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस (11701) हर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है। नए टाइम टेबल के हिसाब से इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार व जबलपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
शिप्रा एक्सप्रेस के दिनों में ही चलेगी
पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि विदिशा, सागर, दमोह आदि शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे शिप्रा एक्सप्रेस के अतिरिक्त दिनों में इंदौर-रीवा एक्सप्रेस चलाएगा। हालांकि नोटिफिकेशन के हिसाब से अब इंदौर से दोनों ट्रेन एक ही दिन चलेंगी। शिप्रा एक्सप्रेस भी इंदौर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। यदि रीवा एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार या रविवार को चलती तो सागर-दमोह के यात्रियों को तीन अतिरिक्त दिन इंदौर से रेल सेवा का फायदा मिल सकता था। रेलवे बोर्ड पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के सदस्य नागेश नामजोशी ने कहा कि रीवा एक्सप्रेस से शिप्रा एक्सप्रेस पर सागर-दमोह के यात्रियों का भार कम होगा। भविष्य में ट्रेन के दिन बदलने और रीवा से इंदौर का रनिंग टाइम घटाने की कोशिश करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com