-->

Breaking News

छलका सहवाग का दर्द, बोले- सिर्फ हजार रुपए में गुजारा करता था मेरा परिवार

सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर Indian Idol के नौवें एपिसोड में Virender Sehwag एक खास गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। फराह खान, अनु मलिक और सोनू निगम के साथ Sehwag भी गानों का आनंद लेते हुए नजर आए।

इस एपिसोड में वीरेंद्र सहवाग ने अपने खेल, बचपन के संघर्ष और परिवार के बारे में कई बातें बताई। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए काफी संघर्ष किया है। सहवाग ने कहा, 'जब मैं छोटा था, मेरी मां मेरे लिए सुबह चार बजे उठती थी, मेरा नाश्ता तैयार करती थी, मुझे तैयार करती थी और मम्मी यह सुनिश्चित करती थी कि मैं सबसे पहला पांच बजे की बस पकडूं। मेरे घर में गुजारा सिर्फ एक हज़ार रुपये में होता था। दो बहनें और एक छोटा भाई था और आज हर हफ्ते मेरी मां को 60,000 का इंजेक्शन लगता है। यह भगवान की देन है।

सहवाग का कहना था कि उनके पापा से ज्यादा मां ने उनका ख्याल रखा। सहवाग ने कहा, 'मेरे पाप मेरा ख्याल नहीं रख पाते थे। मां की भूमिका बहुत बड़ी होती है हर किसी की लाइफ में। जब मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला तो मैं अपने फादर को काम करने के लिए मना कर दिया था और कहा था आप को काम करने की जरुरत नहीं है। अब मैं आपकी देखभाल करूंगा।

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि एक रन बनाकर जब वह आउट होते थे तब भी वह खुश होते थे क्योंकि उनको यह लगता था कि वह जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। सहवाग ने बताया कि वह क्लासिकल गानों के शौकीन नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि तेज खेलना और तेजी से गाड़ी चलना उन्‍हें पसंद है। सहवाग ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे भी इंडियन आइडल देखते हैं।

सहवाग का कहना था कि शुरुआती दौर में जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान के अंदर जाते थे तब राहुल द्रविड़ खड़े रहते थे क्योंकि सहवाग को तेज खेलते हुए देखकर राहुल द्रविड़ को लगता था कि सहवाग कभी भी आउट होकर वापस आ सकते हैं। वह अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान के अंदर जाने के लिए खड़े रहते थे और कई मैच तक ऐसा चला।

शो के दौरान सहवाग ने सोनू निगम के साथ मिलकर किशोर कुमार का एक गाना गाया। सोनू निगम से सहवाग ने इतना प्रभावित हुए कि उन्‍हें बोलना पड़ा कि, 'युवराज सिंह कहता था कि उसने कभी रिचर्ड्स की बल्लेबाजी नहीं देखी लेकिन वीरू को खेलते हुए देखा है। आज इसी तरह मैंने कभी किशोर कुमार को गाना गाते हुए नहीं देखा लेकिन सोनू निगम को देख रहा हूं।
अपने स्कूल के बारे में बात करते हुए सहवाग ने बताया कि दो साल पहले उन्‍होंने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल शुरू किया था और उनके स्‍कूल के अब तक 22 ऐसे अलग अलग खिलाड़ी हैं जो नेशनल के साथ-साथ हरियाणा के लिए भी खेल चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com