-->

Breaking News

पत्नी के मरने के बाद से गायब है डिप्टी कमिश्नर, 14वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

एमपी ऑनलाइन न्यूज़
लखनऊ। वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीप रतन चौधरी की पत्नी नम्रता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। 14वीं मंजिल से कूदी नम्रता ने खुदकुशी की है या उनको किसी ने धक्का दिया है इस बात की खोजबीन जारी है। नम्रता चौधरी की मौत के बाद से उनके पति और मां वहां से भाग निकले। नम्रता के परिवारीजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

पत्नी की मौत के बाद से पति और सास फरार, दहेज के लिए करते थे परेशान
पूछताछ में सामने आया है कि नम्रता दो दिनों से घर पर नहीं थीं वो अपने भाई के घर एलडीए एक फंक्शन में शामिल होने गई थीं। गुरुवार शाम 4 बजे वो अपने घर डालीबाग स्थित धेनुमती अपार्टमेंट पहुंचीं। नम्रता प्रथम तल के कमरा कमरा नंबर 104 में पति व सास के साथ रहती थीं।

अपार्टमेंट के गार्ड कृष्णा यादव के मुताबिक गुरुवार रात करीब नौ बजे तेज आवाज हुई। सिक्योरिटी रूम से बाहर निकलकर देखा तो एक महिला खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। इसके बाद शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया और हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त नम्रता के रूप में करने के बाद पुलिस ने एलडीए कॉलोनी में रहने वाले उनके परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन की तो कमरे में ताला बंद मिला और दीप रतन तथा उनकी मां अनुराधा फरार मिले। मायके पक्ष ने दीप रतन पर दहेज में कार व रुपये की मांग के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

कैमरों की फुटेज का इंतेजार कर रही पुलिस
एएसपी शिवराम यादव ने बताया, “नम्रता की डेड बॉडी देखकर लगता है कि उन्हें किसी ने 14वें माले से धक्का दिया है। घटना के बाद से उनके पति रतन भी गायब हैं और उनका फोन स्विच ऑफ है।”
सीओ ने ब के घर में कैमरा लगा हुआ है। इससे और अन्य कैमरों की फुटेज से साफ होगा कि वह कब ऊपर गई और उसके साथ कोई था यह वह अकेले ही गई थी। इनका जवाब शुक्रवार को पता चल जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com