बढ़ाई गई साइको किलर उदयन की सिक्योरिटी
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल
भोपाल। सीरियल किलर उदयन दास की सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस के चार जवान उसकी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। ८-8 घंटे की तीन शिफ्ट में दो-दो जवान हमेशा उदयन के आसपास ड्यूटी बजा रहे हैं। जवानों को हमेशा अलर्ट रहना पड़ रहा है, यह इसलिए भी कि उदयन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कहीं वह कुछ कर न ले, इस आंशका को ध्यान में रखकर उसकी हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयन ने बांकुरा पुलिस को जांच में स ती के बाद खुदकुशी की धमकी दे डाली थी। अब आरोपी इसी तरह की धमकियां रायपुर पुलिस को भी दे रहा है। रायपुर पुलिस सूत्रों का कहना है कि उदयन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उदयन से संपर्क रखने वाले दस से अधिक लोगों की जानकारी ली जा चुकी है। एक दो दिनों में उन्हें बारी.बारी से तलब कर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।
उदयन दास को दस दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के बाद डीडीनगर, गोलबाजार और सिविल लाइन थानों की टीम के अलावा एसआईटी उससे दोहरे मर्डर मां-बाप बैंक खातों से पैसे निकालने और फ र्जी तरीके से मकान बेचने के मामले में पूछताछ में जुटी है। उसे रायपुर स्थित आउटर इलाके के एक थाने में रखा गया है।
पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात तक उससे पूछताछ की, लेकिन वह पुरानी बातें दोहराता रहा कि मां बंदिशें लगाती थीं इसलिए मार डाला। पुलिस ने उससे यह जानने की कोशिश की कि मां-बाप की हत्या और मकान बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में कोई और तो शामिल नहीं है, वह इससे इनकार करता रहा फि र चुप्पी साध ली।
रायपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि उदयन दास बेहद शातिर अपराधी है। वह कानून का भी जानकार है। उसे मालूम है कि उसे पूछताछ में पुलिस को क्या जानकारी देनी है और क्या नहीं। पुलिस अफ सरों का दावा है कि उसके फ र्जीवाड़े में खासकर बैंक से पेंशन की रकम और जमा पैसा निकालने मकान की फ र्जी तरीके से रजिस्ट्री में और लोग भी सहयोगी रहे हैं। लिहाजा पुलिस ऐसे सहयोगियों को शॉर्ट लिस्ट कर रही है।
पुलिस के मुताबिक उदयन दास ने एनआईटी के तकनीकी सहायक सुरेश कुमार दुआ को मकान का आम मुतियार बनाकर जमीन दलाल गीताजंली नगर निवासी संदीप श्रीवास्तव के जरिए मकान बेचने का सौदा कराया था। लिहाजा दोनों के अलावा मकान की रजिस्ट्री में गवाह बने सकरी गांव के शंकरलाल रात्रे, इंद्राणी दास का जीवित प्रमाण-पत्र बनाने वाले दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी डॉ.एसके सूरी, गवाह रचना प्रसाद, सेंट्रल बैंक बैरनबाजार और फेडरल बैंक जीई रोड शाखा के मैनेजर, कैशियर, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से उदयन दास के सामने पूछताछ की जाएगी ताकि वह किसी भी बात से साफ मुकर न पाए।
भोपाल। सीरियल किलर उदयन दास की सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस के चार जवान उसकी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। ८-8 घंटे की तीन शिफ्ट में दो-दो जवान हमेशा उदयन के आसपास ड्यूटी बजा रहे हैं। जवानों को हमेशा अलर्ट रहना पड़ रहा है, यह इसलिए भी कि उदयन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कहीं वह कुछ कर न ले, इस आंशका को ध्यान में रखकर उसकी हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयन ने बांकुरा पुलिस को जांच में स ती के बाद खुदकुशी की धमकी दे डाली थी। अब आरोपी इसी तरह की धमकियां रायपुर पुलिस को भी दे रहा है। रायपुर पुलिस सूत्रों का कहना है कि उदयन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उदयन से संपर्क रखने वाले दस से अधिक लोगों की जानकारी ली जा चुकी है। एक दो दिनों में उन्हें बारी.बारी से तलब कर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।
उदयन दास को दस दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के बाद डीडीनगर, गोलबाजार और सिविल लाइन थानों की टीम के अलावा एसआईटी उससे दोहरे मर्डर मां-बाप बैंक खातों से पैसे निकालने और फ र्जी तरीके से मकान बेचने के मामले में पूछताछ में जुटी है। उसे रायपुर स्थित आउटर इलाके के एक थाने में रखा गया है।
पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात तक उससे पूछताछ की, लेकिन वह पुरानी बातें दोहराता रहा कि मां बंदिशें लगाती थीं इसलिए मार डाला। पुलिस ने उससे यह जानने की कोशिश की कि मां-बाप की हत्या और मकान बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में कोई और तो शामिल नहीं है, वह इससे इनकार करता रहा फि र चुप्पी साध ली।
रायपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि उदयन दास बेहद शातिर अपराधी है। वह कानून का भी जानकार है। उसे मालूम है कि उसे पूछताछ में पुलिस को क्या जानकारी देनी है और क्या नहीं। पुलिस अफ सरों का दावा है कि उसके फ र्जीवाड़े में खासकर बैंक से पेंशन की रकम और जमा पैसा निकालने मकान की फ र्जी तरीके से रजिस्ट्री में और लोग भी सहयोगी रहे हैं। लिहाजा पुलिस ऐसे सहयोगियों को शॉर्ट लिस्ट कर रही है।
पुलिस के मुताबिक उदयन दास ने एनआईटी के तकनीकी सहायक सुरेश कुमार दुआ को मकान का आम मुतियार बनाकर जमीन दलाल गीताजंली नगर निवासी संदीप श्रीवास्तव के जरिए मकान बेचने का सौदा कराया था। लिहाजा दोनों के अलावा मकान की रजिस्ट्री में गवाह बने सकरी गांव के शंकरलाल रात्रे, इंद्राणी दास का जीवित प्रमाण-पत्र बनाने वाले दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी डॉ.एसके सूरी, गवाह रचना प्रसाद, सेंट्रल बैंक बैरनबाजार और फेडरल बैंक जीई रोड शाखा के मैनेजर, कैशियर, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से उदयन दास के सामने पूछताछ की जाएगी ताकि वह किसी भी बात से साफ मुकर न पाए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com