-->

Breaking News

अच्छी फिल्में मिल पाना मुश्किल : तापसी पन्नू

एमपी ऑनलाइन न्यूज़
मुंबई। एक्ट्रेस तापसी पन्नू की इस साल चार फिल्में रिलीज होंगी। उन्हें व्यस्त रहना बहुत रास आ रहा है। इस साल रिलीज होने वाली तापसी की चार फिल्में ‘रनिंग शादी’, ‘नाम शबाना’, ‘गाजी अटैक’ और ‘जुड़वा-2’ है।

तापसी पन्नू ने कहा, मैं अपनी सभी फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित हूं इस सप्ताह शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘रनिंग शादी’ की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुईं तापसी ने कहा, “खुद के लिए अच्छी फिल्में हासिल कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए, मैं अपनी सभी फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित हूं।” ‘रनिंग शादी’ के जरिए अमित रॉय बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें तापसी के अलावा अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के बारे में तापसी ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं। ‘रनिंग शादी’ मेरे लिए बेहद खास है और इस फिल्म के कारण मुझे ‘पिंक’ में काम करने का मौका मिला। मुझे इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।”

‘गाजी अटैक’ में तापसी को राणा दग्गुबाती के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1971 में पीएनएस-गाजी के रहस्यमयी रूप से गायब होने की कहानी है। इसके अलावा, तापसी की ‘नाम शबाना’ रोमांचक फिल्म है, वहीं ‘जुड़वां-2’ में उन्हें वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com