कलेक्टर से विवाद बच्चों पर पड़ा भारी, पढ़ाने नहीं पहुंचीं यशोधरा राजे
शिवपुरी। खेल मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार को मिले बांचे कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने नहीं आ सकीं। उन्होंने पुलिस लाइन शासकीय स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए पंजीयन कराया था। जहां उन्हे पुलिस लाइन के शासकीय स्कूल में पहुंचकर छात्रों को पढ़ाना था पर ऐन समय मप्र मंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया। उनके दौरे के रद्द होने से कई तरह की चर्चा हो रही हैं। सूत्रों की माने तो जबसे नेहा मारव्या को प्रभारी कलेक्टर बनाया गया खेल मंत्री ने जिले से दूरी बनाली है। उनके ऐन समय पर कार्यक्रम को कैंसिल करने के पीछे प्रभारी कलेक्टर से चल रहे कोल्ड वार को भी एक वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का जिले में ये तीसरी बार कार्यक्रम रदद हुआ है। बताया जा रहा है कि खेल मंत्री यशोधरा राजे और आईएएस नेहा मारव्या के बीच सर्किट हाउस में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com