-->

Breaking News

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल
बड़वानी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को बड़वानी जिले के सेंधवा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे।जहां उन्होंने शादी करने वाले 1051 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिनमें 25 जोड़ो का निकाह व शेष 1026 जोड़ो का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह अंतर्गत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेंधवा में 29 करोड़ 94 लाख की लागत  से निर्मित 13  कार्यों का लोकार्पण भी किया ।

इस अवसर पर जिन जोड़ों के विवाह हुए उन्हें दो पौधे दिए जाने पर मुख्यमंत्री चौहान इतने प्रभावित हुए के उन्होंने घोषणा कर दी के आज के बाद शिवराज सिंह चौहान के किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा एक पेड़ है तो जीवन है इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह प्रत्येक माह के दो दिन स्कूलों में पढ़ाने जाएंगे और लोगों से भी कहा कि जो जिस स्कूल में पढ़ा है वह वह स्कूल में जरूर जाए वहां की व्यवस्था देखे वहां पड़ा है इस तरह स्कूलों की व्यवस्था देख शिक्षा विभाग के साथ मिलकर शिक्षा का स्तर सुधारा जा सकता हैचौहान ने नवविवाहित वर को आम का पौधा तथा वधू को जाम का पौधा भेंट किया । 

मुख्यमंत्री चौहान ने  5 करोड़ की लागत से निर्मित सिविल अस्पताल भवन, 7 करोड़ 87 लाख से निर्मित शासकीय पलिटेक्निक कलेज भवन तथा 2 करोड़ की लागत से निर्मित सेंधवा नगरपालिका के भव्य प्रशासनिक भवन, 2 करोड़ 8 लाख से निर्मित 30 बिस्तरीय वरला अस्पताल भवन, 20-20 लाख की लागत से निर्मित उमर्टी, पांजरिया, विनायकी, कालीकुण्डी, धमारिया, धावड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया । इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ 7 लाख की लागत से निर्मित पिसनावल बैराज, 3 करोड़ 91 लाख की लागत से निर्मित नकटीरानी बैराज तथा 3 करोड़ 81 लाख की लागत से निर्मित ठीगली बैराज का भी लोकार्पण किया। इन तीनो बैराज से अब इस क्षेत्र की 790 हेक्टर भूमि सिंचित होने लगेगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शाहपुरा में निर्मित होने वाले  132/33 केव्हीए विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन भी किया और कहा की सिविल अस्पताल भवन बन जाने से दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले गरीबों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी वहीं शासकीय पलिटेक्निक कालेज के भवन बन जाने से युवाओं को अपना तकनीकी कौशल बढ़ाने और व्यवसायिक ट्रेड में विभिन्न डिप्लोमा प्राप्त करने में सरलता होगी। जिससे आने वाले समय में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिल सकेंगे ।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान,  प्रदेश के पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड़ अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे, सांसद  सुभाष पटेल, विधायक पानसेमल दीवान सिंह पटेल, कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, जिला पंचायत सीईओ बी कार्तिकेयन, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जिला पंचायत सदस्य विकास आर्य, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष अरुण चौधरी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com