-->

Breaking News

गोवा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वजीत राणे ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पणजी.  विधानसभा में मनोहर पर्रिकर के बहुमत साबित करने के बाद से अब कांग्रेस में टूट के आसार दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विश्वजीत राणे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
वहीं कांग्रेस के विधायक वोटिंग से ठीक पहले सदन से बाहर चले गए. मतलब उन्होंने वोट डाला ही नहीं. विश्वास मत के खिलाफ 16 वोट पड़े हैं.
बताया जा रहा है कि नतीजे आने के बाद प्रभारी बनाकर भेजे गए दिग्विजय सिंह से हुई कुछ नेताओं की बहस के बाद से ही बगावत के संकेत मिलने लगे हैं.
विश्वजीत राणे ने तो यहां तक कह दिया था  कि लगता है कि वह गलत पार्टी में हैं. वहीं दिग्विजिय सिंह ने उन पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है.
मिल रही खबर के मुताबिक विश्वजीत राणे के साथ ही कांग्रेस के 6 विधायक हैं जो पार्टी छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं. अब सदन में बीजेपी ने बहुमत साबित कर दिया है तो किसी भी वक्त ये विधायक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
गौरतलब है कि  मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 21 विधायकों से ज्यादा 23 का समर्थन हासिल किया तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता रहे विश्वजीत राणे ने खुद को वोटिंग से दूर रखा है.
क्या है अब विधानसभा में आंकड़ा
बीजेपी को कुल 2 3 विधायकों को समर्थन मिला है. जिसमें बीजेपी-13, एमजीपी-03, जीपीएफ-03 अन्य-4

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com